Asad Whatsapp Group: उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder) के बाकी शूटर Hi -Tech app का प्रयोग कर पुलिस को चकमा दे रहे है. इसकी जानकारी एसटीएफ और यूपी पुलिस को लगी है. सभी बचे हुए शूटर गुड्डू मुस्लिम (Guddu Muslim), साबिर और अरमान अभी पुलिस की गिरफ्त से दूर है. जिसमे वो Whatsapp और अन्य माध्यम का प्रयोग नहीं कर रहे हैं. ऐसे में कई हाईटेक ऐप का प्रयोग कर आपस में शूटर और शाहिस्ता के बीच बातचीत की जा रही है. उमेश पाल हत्याकांड की जांच में पुलिस को मिला अतीक अहमद के नाम पर शेर ए अतीक के नाम से एक Whatsapp Group. उमेश पाल हत्याकांड की जांच में जुटी पुलिस टीम ने असद के बनाए Watsapp Group को खंगालना शुरू कर दिया है. अतीक के बेटे असद ने 'शेर ए अतीक' के नाम का ग्रुप बनाया था जिसमे थे 200 मेंबर थे. उमेश पाल हत्याकांड के नवंबर महीने में ही ये ग्रुप बंद कर दिया गया था. WhatsApp group में असद अपने भाई अली और अतीक के वीडियो और अपनी रील शेयर करता था. पुलिस को शक है कि इस Whatsapp Group के मेंबर का उमेश पाल मर्डर से कनेक्शन है. Group के सदस्य शूटरों और शाइस्ता के मददगारों शामिल थे. ग्रुप में शामिल ज्यादातर मेंबर प्रयागराज,कौशांबी,प्रतापगढ़, सुल्तानपुर के थे, शाइस्ता की भी लोकेशन कई बार प्रयागराज और कौशांबी के कछार इलाके में मिली थी.
पुलिस ने खंगालना शुरू किया असद का बनाया Whatsapp Group शेर ए अतीक
Asad Whatsapp Group: उमेश पाल हत्याकांड के शूटर इस्तेमाल कर रहे Hi -Tech app, पुलिस के लिए बढ़ी मुश्किले.
ADVERTISEMENT
Social Media
22 Apr 2023 (अपडेटेड: Apr 22 2023 4:30 PM)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT