Siliguri Suicide Case: पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में खुदकुशी (Suicide) का बेहद चौंकाना (Shocking) वाला मामला (Case) सामने आया है। यहां मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने सोमवार को साड़ी पहने एक किशोर का फांसी के फंदे से लटकता हुआ शव बरामद किया है। पुलिस के मुताबिक मृतक की पहचान दीपेश के रूप में हुई है।
West Bengal: साड़ी पहनी, श्रंगार किया और फिर कर ली खुदकुशी!
Siliguri Crime: जिस्म पर साड़ी, महिलाओं की पैंटी, और चेहरे पर मेकअप, फांसी के फंदे पर इस हाल में लटका हुआ मिला दसवीं का छात्र।
ADVERTISEMENT

13 Dec 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:31 PM)
आत्महत्या करने से पहले युवक ने बाकायदा एक साड़ी, पेटीकोट, बिंदी, चूड़ियाँ और महिला की पैंटी पहनी थी और फिर फांसी के फंदे से लटक कर खुदकुशी कर ली। ये घटना सिलीगुड़ी नगर निगम के दक्षिण शांतिनगर इलाके में हुई।
ADVERTISEMENT
दीपेश सिलीगुड़ी बर्दकांत विद्यापीठ का 10वीं कक्षा का छात्र था। दीपेश माध्यमिक परीक्षा की तैयारी कर रहा था। मृतक के परिवार ने बताया जब दीपेश ने खुदकुशी की तो घर में वो अकेला था। पड़ोसी बिस्वजीत दास ने पुलिस को बताया कि उन्होने एक चीख सुनी और तुरंत लड़के के घर पहुंचे।
युवक की मौत की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस को परिजनों ने बताया कि दीपेश का व्यवहार सभ्य था और वो कभी भी शराब या अन्य प्रकार के नशे में शामिल नहीं था। परिजनों के साथ साथ पुलिस भी हैरान है कि आखिर दीपेश ने साड़ी परनकर और औरतों का वेष बनाकर खुदकुशी क्यों की।
आशीघर चौकी की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस मौत के कारणों का पता लगाने के लिए कई एंगल से जांच कर रही है। परिजनों व स्थानीय सूत्रों के अनुसार दीपेश के बड़े भाई की कुछ वर्ष पूर्व असमय मौत हो गई थी।
ADVERTISEMENT