Sidhu Moosewala:अब लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने दी BIG BOSS FAME मनु पंजाबी को धमकी, 4 घंटे में मांगे 10 लाख, देखें धमकी भरा पोस्टर

Sidhu Moosewala today news:एक्टर ने ट्वीट कर शेयर किया धमकी भरा स्क्रीन शॉट, जयपुर पुलिस ने दिखाई चौकसी, धमकी के सिलसिले में एक को किया गिरफ़्तार, लॉरेंस विश्नोई और गोल्डी बराड़ गैंग फिर से रडार पर

CrimeTak

29 Jun 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:21 PM)

follow google news

तनसीम हैदर के साथ सुप्रतिम बनर्जी की रिपोर्ट

Lawrence Bishnoi Gang : बिग बॉस फ़ेम (Big Boss fame) एक्टर मनु पंजाबी (Actor Manu Punjabi) ने बड़ा ख़ुलासा किया है. पंजाबी का कहना है कि उन्हें सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) के क़ातिलों की तरफ़ से जान से मारने की धमकी (Extortion) दी जा रही है. पंजाबी ने इस सिलसिले में 29 जून एक ट्वीट किया. उन्होंने ख़ुद को मिली इस धमकी के बाद जयपुर पुलिस की ओर से उन्हें दी गई सुरक्षा के बाद पुलिस का शुक्रिया भी अदा किया है.

असल में मनु पंजाबी को कुछ रोज़ पहले एक धमकी भरा ई-मेल आया, जिसमें उनसे 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई थी. पंजाबी ने इसकी शिकायत पुलिस से की. पुलिस ने उन्हें सुरक्षा दी और गुनहगार को पकड़ लिया. इसके बाद पंजाबी ने इससे जुड़ा एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने ख़ुद को मिली धमकी का स्क्रीन शॉट भी शेयर किया. इस स्क्रीन शॉट के मुताबिक लॉरेंस विश्नोई और गोल्डी बराड़ के नाम से मनु से 4 घंटे में 10 लाख रुपये मांगे गए थे. और कहा गया था कि अगर उन्होंने ये रुपये नहीं दिए तो उनका क़त्ल हो जाएगा.

आपको याद होगा ठीक एक महीने पहले 29 मई को सिद्धू मूसेवाला का उनके घर के पास मानसा में गोली मार कर हत्या कर दी गई थी. हत्या का इल्ज़ाम लॉरेंस विश्नोई गैंग पर है. जो पंजाब पुलिस के शिकंजे में हैं. कुछ शूटर पकड़े गए हैं. कुछ शूटर और साज़िश रचनेवाले किरदार मसलन गोल्डी बराड़, सचिन विश्नोई वगैरह फिलहाल क़ानून से शिकंजे से दूर हैं.

अब इस सिलसिले में जग्गू भगवानपुरिया को पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार कर ट्रांजिट रिमांड पर लिया है. पंजाब पुलिस उसे लेकर मानसा गई है. भगवानपुरिया पर लॉरेंस विश्नोई गैंग को मूसेवाला के क़त्ल के लिए दो शार्प शूटर मुहैया करवाए का इल्ज़ाम है. भगवानपुरिया पिछले 14 दिनों से दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के रिमांड पर था.

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp