कैलिफॉर्निया में गोल्डी बराड़ को फिल्मी तरीके से घेरा गया, अमेरिका के 4 शहरों में थे Safe House

Sidhu Moosewala Murder Update: सिद्धू मूसेवाला मर्डर का असली मास्टरमाइंड गोल्डी बराड़ आखिर कैसे आया हिन्दुस्तानी जासूसों और सुरक्षा एजेंसियों के जाल में, ये किस्सा बेहद दिलचस्प है। More on CrimeTak.in

CrimeTak

02 Dec 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:31 PM)

follow google news

Goldy Barar Detained: सिद्धू मूसेवाला मर्डर (Moosewala Murder) का असली मास्टर माइंड और कनाडा (Canada) में बैठकर पंजाब में गैंग (Punjab Gang) चलाने वाला गोल्डी बराड़ आखिरकार क़ानून के शिकंजे में आ ही गया। गोल्डी बराड़ को लेकर सबसे बड़ी खबर यही सामने आई है कि कनाडा के इस गैंग्स्टर (Gangster) को अमेरिका के सबसे बड़े शहर कैलिफॉर्निया (California) में हिरासत में लिया गया।

असल में भारत की खुफिया एजेंसियों R&AW के साथ साथ IB यानी इंटेलिजेंस ब्यूरो के साथ साथ दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को ये इत्तेला मिली थी कि पंजाब के गैंग्स्टर लॉरेंस बिश्नोई का खासमखास और सिद्धू मूसेवाला मर्डर का मास्टरमाइंड गोल्डी बराड़ 29 मई के बाद से ही कनाडा से भाग निकला था और अमेरिका में जाकर छुप गया है।

और तभी से उसके पीछे भारतीय खुफिया एजेंसियों के जासूस उसका सुराग ढूंढ़ने में लगे हुए थे। इसी बीच इंटरपोल से भी गोल्डी बराड़ के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी हो चुका था। लिहाजा दुनिया भर की तमाम सुरक्षा एजेंसिया एक ही टारगेट का पीछा कर रही थीं और उसका सुराग ढूंढ़ने में लग गई थीं।

इसी बीच भारतीय सुरक्षा एजेंसियों को इत्तेला मिली कि गोल्डी बराड़ अमेरिका के दो शहरों के बीच मूव कर रहा है। कैलिफॉर्नियां और लॉस एंजेलिस। तब रॉ और इंटेलिजेंस ब्यूरो के साथ साथ दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के अफसरों ने अमेरिकी पुलिस के साथ संपर्क साधा।

Sidhu Moosewala Murder Update: मिली जानकारी के मुताबिक 20 नवंबर के आस पास गोल्डी बराड़ को कैलिफॉर्निया के पास से हिरासत में लिया गया है। हालांकि इस बारे में अभी तक अमेरिकी एजेंसियों ने भारत को कोई भी आधिकारिक इत्तेला नहीं भेजी है।

मिली जानकारी के मुताबिक गोल्डी बराड़ ने 29 मई को सिद्धू मूसेवाला मर्डर के पूरे प्लान को अंजाम दिलाने के बाद से ही अपना ठिकाना बदल दिया था। वो पहले कनाडा के वैंकुवर में ही दूसरे ठिकाने पर जाकर छुप गया था। उसके बाद उसने कनाडा से कल्टी काटी। और अमेरिका में जाकर छुप गया। अगस्त के महीने में अमेरिकी शहर कैलिफॉर्नियां के साथ साथ सैक्रामेंटो, फ्रिजो (FRIZOW) और साल्ट लेक में अपने मकानों को सेफ हाउस बनाकर वहीं छुप गया। इतना ही नहीं।

सुरक्षा एजेंसियों को ये भी पता चला है कि वो इन चार अमेरिकी शहरों के बीच तेजी से अपनी जगह बदलता रहता था। वो एक ठिकाने पर कुछ दिन रहने के बाद वहां से चला जाता था। जिसकी वजह से उसकी लोकेशन को ट्रैक करना सुरक्षा एजेंसियों के लिए मुश्किल हो रहा था।

सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड: लेकिन बताया जा रहा है कि पिछले कुछ महीनों से गोल्डी बराड़ सैक्रामेंटो और साल्ट लेक के साथ कैलिफॉर्नियां में अपना ज़्यादातर वक्त बिताने लगा जिससे खुफिया एंजेंसियों के जासूसों को उसके इर्द गिर्द घेरा बनाने में कामयाबी हुई।

इसी बीच ये भी पता चला है कि गोल्डी बराड़ ने हिन्दुस्तान में उसका मुकदमा लड़ने के लिए वकीलों से संपर्क करना शुरू कर दिया था। लेकिन कनाडा में मौजूद उसके जानकार वकीलों ने हाथ खड़े कर दिए थे जबकि अमेरिका में कुछ वकीलों के संपर्क में था।

    follow google newsfollow whatsapp