हिमांशु मिश्रा के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट
Sidhu Moose Wala Murder : क्या पड़ोसी देश में छिपे हैं सिद्धू मूसेवाला के हत्यारे?
Sidhu Moose Wala Murder : सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में देश ही नहीं विदेश में पुलिस ने छापेमारी शुरू कर दी है। खबर है कि दिल्ली पुलिस की एक टीम आज नेपाल (DELHI POLICE TEAM IN NEPAL )गई है।
ADVERTISEMENT

03 Jun 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:19 PM)
पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में दिल्ली पुलिस नेपाल तक जा पहुंची है। पुलिस को शक है कि मुसेवाला के शूटर्स नेपाल में हो सकते है। हालांकि इस सिलसिले में पुलिस ने कई आरोपियों को हिरासत में ले रखा है। कई कैदियों से पुलिस पूछताछ कर रही है, लेकिन अभी तक पूरा मामला साफ नहीं हो पाया है।
ADVERTISEMENT

Sidhu Moose Wala Murder : पुलिस को ये तो पता चला गया है कि किन किन बदमाशों ने अपनी गाड़ियां शूटर्स को मुहैया कराई थी, लेकिन जिन लोगों ने गोलियां चलाई, वहां तक पुलिस नहीं पहुंच पाई है। कई जगहों पर रेड जारी है।
पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के मर्डर के सिलसिले में पुलिस के सामने चार गाड़ियों का एक ऐसा काफिला है जिस पर जाकर पुलिस की तफ़्तीश बार बार टिक जाती है। सिद्धू मूसेवाला की काली 'थार', सिद्धू मुसेवाला की थार का पीछा करने वाली टोयटा कोरोला कार, क़ातिलों की टोली वाली महिंद्रा बोलेरो कारस औक सफेद रंग की ऑल्टो कार। पुलिस ने जब इन गाड़ियों का नंबर निकालते हुए इनकी डिटेल्स निकाली तो इस मामले में कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया। उनकी गाड़ियां मौक ए वारदात पर क्या कर रही थी, पुलिस इसकी तहकीकात कर रही है। इसके अलावा सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल फोन का डम्प डाटा, संदिग्धों की लोकेशन और काल हिस्ट्री, कैदियों से पूछताछ, मौके से मिले हथियार, गोली के खोल समेत कई स्तरों पर जांच चल रही है।
ADVERTISEMENT