तनसीम हैदर/श्रेया चटर्जी के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट
Sidhu Moose Wala Death : 'सिद्धू को फिरौती के लिए धमकियां दे रहा था लॉरेंस बिश्नोई गैंग'
Sidhu Moose Wala Death : 'सिद्धू को फिरौती के लिए धमकियां दे रहा था लॉरेंस बिश्नोई गैंग' DO READ MORE AND LATEST CRIME STORIES AT CRIME TAK WEBSITE.
ADVERTISEMENT
30 May 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:19 PM)
Sidhu Moose Wala Death : मूसावाला के पिता बलकौर सिंह ने बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि उनके बेटे को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की गैंग की तरफ से धमकियां मिल रही थीं और फिरौती मांगी जा रही थी। पिता के मुताबिक, मूसावाला को कई बार फिरौती के लिए धमकी भरे फोन आए थे। पिता बलकौर सिंह ने आगे बताया कि धमकियों की वजह से परिवार ने बुलेटप्रूफ फॉर्चूनर कार भी खरीदी हुई थी, लेकिन रविवार को उनका बेटा घर से अपने दो दोस्तों (गुरविंदर सिंह और गुरप्रीत सिंह) के साथ थार कार से कहीं निकला था, तभी ये वाक्या हुआ। बलकौर सिंह ने कहा, 'मैं उसके (सिद्धू) पीछे-पीछे उसके सरकारी गनमैन लेकर दूसरी गाड़ी से गया था।
ADVERTISEMENT
Sidhu Moose Wala Death : ऐसे में यहां अब कई सवाल खड़े होते है ?
क्या क्या विवाद जुड़े है मूसावाला के साथ ?
क्यों गोल्डी और बिश्नोई गैंग मूसवाला के पीछे पड़ा था ?
कौन दे रहा था मूसावाला को धमकियां ?
क्या कभी मूसावाला ने पुलिस से की थी इसकी शिकायत ?
अगर की तो पुलिस ने क्या एक्शन लिया या नहीं लिया ?
घटना के वक्त उनकी गाड़ी में मौजूद मूसावाला के दोस्तों का क्या है इतिहास ?
क्या संबंध थे दोनों के बीच में ?
उन दो लोगों के साथ कहां के लिए निकले थे मूसावाला ?
क्यों BULLET PROOF गाड़ी को लेकर नहीं गए मूसावाला ?
किसने की मूसावाला की मुखबरी ?
कितने गाड़ियों में थे हमलावर दो या....?
किस ओर भागे हमलावर ?
पूरे रूट को किया जा रहा है स्केन ?
हर जगह के देखे जा रहे है सीसीटीवी
क्यों मूसावाला के पिता दूसरी गाड़ी से अपने बेटे के पीछे पीछे निकले थे ?
Sidhu Moose Wala Death : इस बीच मूसावाला के पिता ने कहा, 'रास्ते में मैंने एक कोरोला गाड़ी को मेरे बेटे की थार का पीछे करते देखा। उसमें चार लोग सवार थे। मेरे बेटे की थार जब जवाहरके गाँव की फिरनी ( बाहरी रास्ता) के पास पहुंची तो वहां एक सफेद रंग की बुलेरो गाड़ी पहले से खड़ी इंतजार कर रही थी। उसमें भी चार लोग बैठे थे। जैसे ही मेरे बेटे की थार उस बुलेरो गाड़ी के सामने पहुंची तो चारों नौजवानों ने थार पर अंधाधुंध गोलियां चलाईं। फिर चंद मिनटों तक फायरिंग करके बुलेरो और कोरोला गाड़ी लेकर वो वहां से फरार हो गए।' पिता ने बताया कि जैसे ही वह मौके पर पहुंचे तो उन्होंने शोर मचाकर आसपास के लोगों को बुलाया। फिर उनके बेटे और दोनों दोस्तों को हॉस्पिटल लेकर जाया गया, जहां मूसेवाला की मौत हो गई।
ADVERTISEMENT