लॉरेंस ने तो मुंह नहीं खोला, मगर पुलिस को अब पता चल गया गैंग्स ऑफ़ पंजाब का ये बड़ा सच

Lawrence Bishnoi Interrogation: मूसेवाला (Moosewala) मर्डर (Murder) केस में पुलिस लॉरेंस बिश्नोई से पूछताछ कर रही है, इसी चक्कर में गैंग्स ऑफ पंजाब (Gangs Of Punjab) का एक और सच पुलिस को पता चल गया।

CrimeTak

01 Jun 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:19 PM)

follow google news

Lawrence Bishnoi Interrogation: गैंगस्टर (Gangster) लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) पहली बार सवालों में ऐसा घिरा कि अब वो सिद्धू मूसेवाला (Siddhu Moosewala) की हत्या के मामले से कन्नी काटने की फिराक में है। लॉरेंस से पुलिस को न तो शूटरों (Shooters) का पता मिला न ही सोशल मीडिया (Social Media) की पोस्ट (Post) के बारे में पुलिस को कुछ बताया।

पुलिस के सूत्रों से जो बात छनकर सामने आई है उसके मुताबिक जेल से रिमांड में लिया गया लॉरेंस बिश्नोई फिलहाल न तो पुलिस के सवालों का ठीक ठीक जवाब दे रहा है और न ही पुलिस की तफ़्तीश में कोई मदद कर रहा है।

सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद से गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई शुरू से ही पुलिस और पुलिसिया तफ़्तीश के निशाने पर है। कांग्रेसी नेता और पंजाबी के जाने माने गायक की इस हत्या के बाद से अचानक पुलिस ज़बरदस्त एक्शन में है। पुलिस ने ताबड़तोड़ तरीके से वारदात के महज 48 घंटे के भीतर ही जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई को पूछताछ के लिए रिमांड पर ले लिया था।

Police Interrogation News: पुलिस के ऐसी तेजी में देखकर जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई ज़बरदस्त तरीके से हैरान भी है और परेशान भी। जेल से जुड़े सूत्रों की बातों पर यकीन किया जाए तो लॉरेंस बिश्नोई को इतना डरा हुआ पहले कभी किसी ने नहीं देखा।

उधर पुलिस भी एकदम अलग मूड में नज़र आ रही है। वो किसी भी सूरत में लॉरेंस बिश्नोई के सीने में छुपे सिद्धू मूसेवाला की हत्या से जुड़े जितने भी राज़ हैं उन्हें सामने लाने के मूड में दिखाई दे रही है।

पंजाब में सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद यूं तो दो नाम सामने आए हैं। एक गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और दूसरा गोल्डी बराड़। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई दिल्ली की तिहाड़ में जेल नंबर 8 में बंद था जबकि गोल्डी बराड़ सात समंदर पार कनाडा में छुपा बैठा है।

Siddhu Moosewala Murder Case: हालांकि पुलिस की अब तक की पूछताछ में लॉरेंस बिश्नोई ने एक बात ऐसी ज़रूर बताई जिसके बारे में पुलिस को पहले से ही पता तो था, लेकिन लॉरेंस के बताने पर वो बात पूरी तरह से पुख़्ता हो गई। लॉरेंस ने पूछताछ के दौरान हालांकि पुलिस के किसी भी सवाल का ठीक ठीक जवाब नहीं दिया। लेकिन एक आध सवालों पर पुलिस के अंदाज़े के मुताबिक ही लॉरेंस ने जवाब दिए।

जैसे ही उससे पूछा गया कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या के पीछे आखिर सबसे बड़ी वजह क्या हो सकती है, तो लॉरेंस ने लपककर जो जवाब दिया, उससे पुलिस मुतमयीन हो गई। लॉरेंस ने कहा कि इस हत्या के पीछे विक्की मुथुखेड़ा की मौत का बदला लेना भी एक मक़सद था।

लॉरेंस की इस बात को सुनकर पुलिस को अब ये तो अंदाज़ा हो गया कि उसकी तफ़्तीश की दिशा क़रीब क़रीब ठीक है। क्योंकि गैंगस्टर के आपसी गैंगवॉर को भी इस हत्या के पीछे एक बड़ी वजह माना जा रहा था।

Moosewala Murder Update: लेकिन जब पुलिस ने लॉरेंस से हत्या से जुड़ी कुछ ऐसी बातें जानने की कोशिश की जो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, तो लॉरेंस ने साफ इनकार कर दिया। सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद से ही पुलिस पंजाब के तमाम नामी गैंगस्टर्स के सोशल मीडिया एकाउंट पर नज़र रखे हुए है।

पुलिस को पता है कि पंजाब के ये गैंगस्टर अपनी हर बात को बड़ी शान से सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं। उन्हीं में जो पोस्ट पुलिस को सिद्धू मूसेवाला से नाता रिश्ता लगती दिखाई पड़ी उसे देखकर पुलिस ने ये अंदाज़ा लगा लिया कि लॉरेंस बिश्नोई और उसके गैंग के साथी मुमकिन तौर पर इस सोशल मीडिया की पोस्ट के सिलसिले में सब कुछ जानते हैं।

लिहाजा जब पुलिस ने लॉरेंस से सोशल मीडिया की पोस्ट के बारे में पूछा तो उसने टका सा जवाब दे दिया कि इस मामले में उसका और उसके साथियों का कोई लेना देना नहीं।

Lawrence Bishnoi And Siddhu Moosewala: बल्कि लॉरेंस ने पुलिस को ये कहकर चौंकाने की भी कोशिश की कि सोशल मीडिया में इन दिनों सिद्धू मूसेवाला को लेकर जो कुछ भी पोस्ट हो रहा है, उसके बारे में तो वो कुछ भी नहीं जानता।

लॉरेंस बिश्नोई के मुंह से सोशल मीडिया की पोस्ट को लेकर सामने आए इनकार ने पुलिस के सामने ज़ाहिर कर दिया कि लॉरेंस अब पुलिस को गुमराह करने की फिराक में है। क्योंकि वो अब ऐसे किसी भी सवाल का जवाब नहीं दे रहा जिसका कोई न कोई सिरा सिद्धू मूसेवाला के क़त्ल के जाकर जुड़ता हो।

पुलिस ने लॉरेंस से उन क़ातिलों के बारे में भी जानकारी निकलवानी चाही जिन्होंने सिद्धू मूसेवाला पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई थीं। लेकिन लॉरेंस बिश्नोई पुलिस के इस सवाल को भी गोल गोल जवाब देकर टाल गया।

मगर इसी पूछताछ के दौरान पुलिस को ये ज़रूर पता चल गया कि पंजाब के सारे गैंगस्टर की पंजाब की म्यूज़िक इंडस्ट्री में बड़ी दिलचस्पी है। पुलिस को लगता है कि गैंगस्टर्स की पंजाबी म्यूज़िक इंडस्ट्री में बढ़ी दिलचस्पी की एक सबसे बड़ी वजह ये भी है कि इसके ज़रिए ये गैंगस्टर एक तीर और कई निशाने साधते हैं।

Police Investigation: ऐसा पुलिस का अंदाज़ा है कि गैंगस्टर अपनी लूट का बड़ा हिस्सा इस इंडस्ट्री में लगाते हैं। खासतौर पर पंजाब के उभरते हुए कलाकारों पर पंजाब के गैंगस्टर दांव लगाते हैं और उनकी अल्बम बनवाते हैं। और फिर उसे देश और विदेश में बेचने के बाद उसके कमाने वाले फायदे को लेकर सौदेबाज़ी करते हैं।

पुलिस को ये तो पता चल ही चुका है कि पंजाब में ज़्यादातर सिंगर वहां के गैंगस्टर्स के संपर्क में आ जाते हैं। क्योंकि इसमें दोनों का फायदा छुपा होता है। सिंगर अपने लिए प्रायोजक ढूंढ़ रहे होते हैं और गैंगस्टर ऐसा ठिकाना जहां सैकड़ों लगाकर लाखों कमाए जा सकें।

लेकिन यहां पुलिस को एक और पेंच दिखाई दे रहा है। असल में पंजाब के ज़्यादातर सिंगर किसी भी सूरत में विदेश ज़रूर जाना चाहते हैं। कनाडा और अमेरिका उनकी सबसे पसंदीदा जगह होती है। ऐसे में उनकी आड़ में पंजाब के गैंगस्टर विदेशों में अपना ठिकाना भी बनाने के लिए इन्हीं उभरते हुए सिंगरों की आड़ लेते हैं।

इसके साथ साथ पंजाब के सिंगरों के ज़रिए गैंग के वर्चस्व की जंग भी होती है। क्योंकि सिंगरों के ज़रिए ही गैंग अपना रुतबा और रुआब के साथ साथ अपना इलाक़ा भी बढ़ाते जाते हैं।

बहरहाल अब तक की पूछताछ के बाद पुलिस को ये अंदाज़ा तो हो गया है कि जुर्म की दुनिया का ये पुराना चावल यानी लॉरेंस बिश्नोई इतनी आसानी से अपना मुंह नहीं खोलने वाला। ज़ाहिर है पुलिस अब उंगली टेढ़ी करने के लिए रूपरेखा तैयार कर रही है।

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp