Sidhu Moose wala : मूसेवाला को महाकाल के करीबी शूटर्स ने मारा, लॉरेंस मास्टरमाइंड : Delhi Police

Siddhu moose wala murder case discloser by delhi police

CrimeTak

08 Jun 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:19 PM)

follow google news

Siddhu moose wala murder case discloser by delhi police: सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) केस में दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने बड़ा खुलासा किया है. पुलिस ने दावा किया है कि 5 शूटर्स ने पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला का मर्डर किया है. पुलिस ने दावा किया है कि लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) ही मूसेवाला मर्डर केस का असली मास्टरमाइंड है.

पुलिस ने यह भी बताया कि पूरी घटना को बेहद ही बड़ी साजिश के तहत अंजाम दिया गया. सौरभ महाकाल के करीबी शूटर्स ने ही इस घटना को अंजाम दिया.

दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी एचजीएस धालीवाल ने बताया कि शूटर्स का करीबी है सिद्धेश महाकाल. पुलिस ने यह भी बताया कि हीरामल उर्फ महाकाल गिरफ्तार हुआ है.

    follow google newsfollow whatsapp