सिद्धार्थ गुप्ता के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट
श्वेता सिंह गौर डेथ केस : 'आप होटल भेजेंगे या मुझे आना पड़ेगा, रशियन या अफ्रीकन है?'
Shweta Singh Gaur Death Case UPDATE : 'आप होटल भेजेंगे या मुझे आना पड़ेगा, रशियन या अफ्रीकन है?'
ADVERTISEMENT
02 May 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:18 PM)
यूपी के बांदा में बीजेपी की जिला पंचायत सदस्य श्वेता सिंह गौर की संदिग्ध मौत के बाद अब अलग अलग कहानियां सामने आ रही है। इस मामले में आरोपी दीपक गौर के तार अंतरराष्ट्रीय सेक्स रैकेट से जुड़ते नजर आ रहे हैं, जिसमें वह रूसी, मोरक्कन और अफ्रीकी लड़कियों की डील कर रहा था। इस संबंध में कुछ ऑडियो भी सामने आए हैं। इसमें वह रूसी लड़कियों की सौदेबाजी कर रहा है। तो क्या इसी वजह से श्वेता परेशान थी ? पुलिस का कहना है कि तमाम पहलुओं से तफ्तीश की जा रही है।
ADVERTISEMENT
लेकिन यहां कई सवाल खड़े हो गए है,
मसलन
क्या इस मामले का कनेक्शन सेक्स रैकेट से जुड़ा है ?
क्या श्वेता पति की अय्याशियों से परेशान थी ?
क्या श्वेता अपने पति को आडियो वायरल करने की धमकी दे रही थी ?
क्या इसके पीछे कोई और वजहें भी है ?
इस मामले में दीपक को अरेस्ट कर लिया गया है लेकिन रिटायर्ड डीआईजी ससुर समेत अन्य आरोपी अभी भी फरार हैं, लेकिन इस बीच कई चौंकाने वाले खुलासे हो रहे है। बीजेपी की जिला पंचायत सदस्य श्वेता सिंह गौर अपने पति दीपक की अय्याशी और शोषण से परेशान थी।
क्या मौत की वजह यही तो नहीं ?
श्वेता ने अपने पति दीपक के रूसी लड़कियों की सौदेबाजी करने के सबूत जुटाए थे, जिसे वह अपनी मौत से पहले परिजनों को सौंप गई थी। श्वेता के भाई ऋतुराज सिंह ने ये सबूत मीडिया से साझा करते हुए बताया कि दीपक जीजा बहुत अय्याश और शराबी किस्म के हैं, रूसी लड़कियों को बुलवाने वाली बात छिपाने के लिए ही उन्होंने श्वेता दीदी की हत्या कर दी।
वायरल ऑडियो की सच्चाई
AUDIO NO 1 - एक ऑडियो वायरल हुआ है, जिसमें कथित तौर पर दीपक रूसी लड़कियों को सप्लाई करने वाले ब्रोकर से कहता है, 'मैं बांदा से आया हूं मुझे सुनील सिंह गौतम ने आपका नम्बर दिया है। व्यवस्था करनी थी। आप होटल भेजेंगे या मुझे आना पड़ेगा। रशियन या अफ्रीकन है? लड़की का फोटो और रेट भेज दीजिए तो हम सेलेक्ट कर लें।'
AUDIO NO 2 - दूसरे ऑडियो में कथित तौर पर दीपक कहता है, 'मैं कैश पेमेंट करूंगा तो उधर से ब्रोकर कहता है लड़की सड़क के पार खड़ी है, आप ऑनलाइन पेमेंट कर दीजिए।'
AUDIO NO 3 - एक अन्य बातचीत में दीपक कहता है, 'एक रशियन लड़की भेजिएगा या 20 हजार रुपये में दो लड़कियां कर दीजिए एक रशियन और एक इंडियन। फिर 23 हजार रुपये में रशियन और मोरक्कन लड़की के लिए सौदा तय होता है।
AUDIO NO 4 - एक अन्य आडियो में 'रशियन लड़की है तो उधर से ब्रोकर बोलता है रशियन नहीं मोरक्कन है। तो दीपक बोलता है हम चार लोग हैं एक इंडियन भी कर दो। इस पर दोनों में काफी देर तक मोलभाव होता है।'
ADVERTISEMENT