Shradhha Murder Update: दिल्ली पुलिस ने अदालत में कहा इस मामले में घटनाओं की परिस्थियो को देखते हुए आफताब के अपराध के बारे में एक निष्कर्ष निकलता है कि आरोपी ने सोच समझ कर इस घटना को अंजाम दिया है। दिल्ली पुलिस ने कहा कि परिस्तिथिजन साक्ष्य से यह पता चलता है कि श्रद्धा और आफ़ताब का लिव इन रिलेशनशिप हिंसक था।
Shradhha Murder Update: श्रद्धा हत्याकांड में आफताब पूनावाला के खिलाफ कोर्ट में पुलिस की दलील पूरी, 25 को अगली सुनवाई
Delhi Crime News: दिल्ली की साकेत कोर्ट में दिल्ली पुलिस ने दलील में कहा श्रद्धा वालकर मामले में विश्वसनीय और पुख्ता सबूतों के जरिए आपत्तिजनक परिस्थितियां स्पष्ट रूप से सामने आती हैं।
ADVERTISEMENT
25 मार्च को अगली सुनवाई
20 Mar 2023 (अपडेटेड: Mar 20 2023 8:11 PM)
दिल्ली पुलिस ने कहा कि श्रद्धा ने आरोप लगाया था कि आफ़ताब उसको मारता था, गाली देता था, आफ़ताब ने उसे मारने की कोशिश की, उसको टुकड़ों में काटने की धमकी दी थी। दिल्ली पुलिस के वकील ने कहा श्रद्धा वाकर feom practo App के ज़रिए डॉक्टरों से परामर्श ले रही थी। कोर्ट में श्रद्धा की काउंसलिंग का वीडियो चलाया गया जिसमें श्रद्धा कह रही है कि आफताब उसको खोज लेगा और मार देगा।
ADVERTISEMENT
दिल्ली पुलिस ने कहा इस बात के पूरे सबूत है कि श्रद्धा के बैंक अकाउंट से 2 लाख रुपये ट्रांसफर किए गए। उसके पास एक क्रेडिट कार्ड भी था। दिल्ली पुलिस ने कहा जांच के दौरान पुलिस को श्रद्धा की हड्डी, जबड़ा, और खून के निशान मिले, खून फ्रिज और कमरे की अलमारी में लगा हुआ मिला।
दिल्ली पुलिस ने कहा कि श्रद्धा के बॉडी पार्ट अलग अलग जगहों से बरामद किया गया, DNA रिपोर्ट में श्रद्धा की बॉडी पार्ट होने की पुष्टि हुई। दिल्ली पुलिस ने कहा आरोपी आफताब के फ्रिज में आरी, पानी, क्लीनर और अगरबत्ती खरीदने के भी सबूत है। पूनावाला को मिले। सरकारी वकील जावेद हुसैन ने दिल्ली पुलिस की दलीलों का जवाब देने के लिए समय मांगा। साकेत कोर्ट में मामले की अगली सुनवाई 25 मार्च को होगी।
ADVERTISEMENT