Shraddha murder case: श्रद्धा मर्डर केस का आरोपी आफताब अब कानून की किताबें पढ़ना चाहता है ताकि वो बाहर निकलने का रास्ता खोज सके। इस संबंध में उसने अदालत से गुजारिश की है। उधर, आरोपी को गर्म कपड़े मुहैया कराने के भी अदालत ने निर्देश दिए हैं। दिल्ली की साकेत कोर्ट ने आरोपी आफताब की न्यायिक हिरासत 14 दिनों के लिए और बढ़ा दी है।
Shraddha murder case: आफताब कानून के किताबें पढ़ना चाहता है!
Shraddha murder case: श्रद्धा मर्डर केस का आरोपी आफताब अब कानून की किताबें पढ़ना चाहता है ताकि वो बाहर निकलने का रास्ता खोज सके। इस संबंध में उसने अदालत से गुजारिश की है।
ADVERTISEMENT
10 Jan 2023 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:33 PM)
Shraddha murder case: श्रद्धा मर्डर केस का आरोपी आफताब अब कानून की किताबें पढ़ना चाहता है ताकि वो बाहर निकलने का रास्ता खोज सके। इस संबंध में उसने अदालत से गुजारिश की है। उधर, आरोपी को गर्म कपड़े मुहैया कराने के भी अदालत ने निर्देश दिए हैं। दिल्ली की साकेत कोर्ट ने आरोपी आफताब की न्यायिक हिरासत 14 दिनों के लिए और बढ़ा दी है।
ADVERTISEMENT
इस वक्त आरोपी जेल में बंद है। पुलिस मामली की तफ्तीश कर रही है। अभी तक इस सिलसिले में चार्जशीट दाखिल नहीं की गई है। इस संबंध में महरौली के जंगल से मिली हड्डियों से उसके पिता की डीएनए रिपोर्ट मैच कर गई है। यानी वो ये साबित हो चुका है कि वो श्रद्धा हड्डियां की ही थी। इसके अलावा पुलिस ने इस संबंध में कई सबूत इकट्ठा कर लिए है।
Shraddha murder case: आफताब पूनावाला के वकील ने साकेत कोर्ट में इससे पहले जमानत याचिका दायर की थी, जिसे बाद में वापस ले लिया था। आफताब की पोलिग्राफ रिपोर्ट भी पुलिस को मिल गई है। साथ साथ आरोपी का नारको टेस्ट भी हुआ था।
श्रद्धा के पिता का कहना था कि साबित हुआ कि हत्यारा आफताब ही है। उन्होंने कहा था कि दिल्ली पुलिस ठीक से जांच कर रही है। आफताब को फांसी की सजा मिलनी चाहिए, तभी न्याय होगा।
गौरतलब है कि पिछले साल 18 मई को आफताब ने श्रद्धा की हत्या कर दी थी। इसके बाद उसके शव के टुकड़े-टुकड़े करने के बाद महरौली के जंगल में फेंक दिए थे। बाद में पुलिस ने उसे अरेस्ट कर लिया था। आरोपी ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया है।
ADVERTISEMENT