श्रद्धा मर्डर केस: आरोपी आफताब पूनावाला ने वापस ली जमानत याचिका

Shraddha Murder Case: श्रद्धा मर्डर केस के आरोपी आफताब पूनावाला ने अपनी जमानत याचिका को साकेत कोर्ट से वापस ले लिया है। आफताब के वकील ने ये जानकारी दी है।

CrimeTak

22 Dec 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:32 PM)

follow google news

अनीषा माथुर/हिमांशु मिश्रा के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट

Shraddha Murder Case: श्रद्धा मर्डर केस के आरोपी आफताब पूनावाला ने अपनी जमानत याचिका को वापस ले लिया है। उसने जमानतअर्जी साकेत कोर्ट में लगाई थी। आफताब के वकील ने ये जानकारी दी है।

क्यों वापस ली जमानत अर्जी?

आफताब के वकील ने कहा सोमवार को 50 मिनट तक आफताब से बात हुई उसके बाद तय हुआ कि जमानत को वापस ले लेंगे। आफताब के वकील ने कोर्ट को बताया कि ये याचिका गलतफहमी के चलते दायर हो गई थी।

इस केस में पुलिस जल्द ही चार्जशीट दाखिल करने वाली है। महरौली के जंगलों से पुलिस को जो शव के टुकड़े हड्डियों के रूप में मिले थे, वे श्रद्धा वॉल्कर के ही थे। इन शव के टुकड़ों का श्रद्धा के पिता के डीएनए से मिलान हो गया था। इतना ही नहीं डीएनए टेस्ट के लिए पिता का सैंपल भी लिया गया था। अब श्रद्धा के पिता के डीएनए से इनका मिलान हो गया है।

आफताब ने बताया था कि उसने ही 18 मई को श्रद्धा की हत्या की थी।

IPS संदीप गोयल को हटाया गया

    follow google newsfollow whatsapp