Shraddha Murder Case: श्रद्धा के कत्ल (Murder) के आरोप में तिहाड़ (Tihar) जेल नंबर चार में बंद आफताब (Aftab) देश में चल रहे चुनावी (Elections) माहौल में दिलचस्पी (Interest) दिखा रहा है। आफताब जेल सेल के बाहर सुरक्षा में तैनात जवानों से गुजरात और दिल्ली एमसीडी के चुनाव की जानकारी मांगता है। इसी मुद्दे पर वो सुरक्षाकर्मियों से बात भी करता है।
Shraddha Murder : देश में चल रहे चुनावी माहौल की खबर जानना चाहता है श्रद्धा का कातिल!
Shraddha Murder Case: आफताब जेल सेल के बाहर सुरक्षा में तैनात जवानों से गुजरात और दिल्ली एमसीडी के चुनाव की जानकारी मांगता है। इसी मुद्दे पर वो सुरक्षाकर्मियों से बात भी करता है।
ADVERTISEMENT
06 Dec 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:31 PM)
जेल सूत्रों के मुताबिक चुनाव में कौन जीत रहा किसकी सरकार बन रही इनसे जुड़े सवाल आफताब सुरक्षाकर्मियों व जेल कर्मचारियों से पूछता है। आफताब जेल में सामान्य तरीके से रह रहा है। जानकारी के मुताबिक जेल वैन पर तलवार से हमले के बाद भी आरोपी आफताब को किसी तरह का डर नहीं है।
ADVERTISEMENT
जेल अधिकारियों के मुताबिक आरोपी आफताब पूरी सुरक्षा में है। आफताब को जेल में अलग सेल में रखा गया है। तिहाड़ जेल के सूत्रों के मुताबिक बैरक नंबर-4 में बंद आफताब टाइम पास करने के लिए घंटों शतरंज खेलता रहता है। वह अपने बैरक में अकेले ही शतरंज की बिसात बिछाता है।
इसके अलावा उसका जेल रूटिन दूसरे कैदियों की तरह ही है। हालांकि उसे अलग सेल में रखा गया है। प्रशासन को इस बात की भी आशंका है कि कहीं वो खुदकुशी न कर ले, इसके लिए भी हर वक्त बैरक के बाहर पुलिस कर्मी तैनात है। बैरक सीसीटीवी से लैस है। 18 मई की रात आफताब ने श्रद्धा की हत्या कर दी थी और लाश के कई टुकड़े कर के जंगल में फेंक दिए थे।
ADVERTISEMENT