Shraddha Case: 100 सवालों में छिपा है आफताब का सच!

Shraddha Case : आफताब ने श्रद्धा के 35 टुकड़े किए थे और पुलिस ने 35 में से 17 टुकड़े बरामद कर लिए हैं। अब तैयारी है आफताब के नार्को टेस्ट की। ये है सवाल। Read more Mehrauli Murder News on Crime Tak.

CrimeTak

21 Nov 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:30 PM)

follow google news

Shraddha Case : आफताब का नारको टेस्ट कल होगा, लेकिन इससे पहले पुलिस के सवाल तैयार है। ऐसे में देखना ये होगा कि आरोपी इसका क्या जवाब देगा ? ये सवाल दोनों की दोस्ती, फिर प्यार, फिर टकरार, फिर हत्या और फिर शव के टुकडों के इर्द-गिर्द होंगे।

नारको के दौरान पुलिस आरोपी से ये सवाल पूछेगी

1 - आफताब तुम कहां के रहने वाले हैं ?

2 - परिवार में कौन-कौन हैं ?

3 - श्रद्धा को कैसे जानते हो ?

4 - दोनों के बीच शुरुआत में रिश्ता कैसा था ?

5 - लिव इन में रहने का सुझाव किसने दिया पहले ?

6 - लिव इन में रहने से पहले किन बातों को लेकर लड़ाई होती थी ?

7- कब ये तय किया कि लिव इन में रहोगे ?

8- शादी के बारे में क्यों नहीं सोचा ?

9- लिव इन में रहने के बाद किन किन बातों पर लड़ाई होती थी ?

10 - क्या ये पता था कि परिवार वाले लिव इन रिलेश्नशीप को स्वीकार नहीं करेंगे ?

11- श्रद्धा के उसके माता-पिता से कैसे रिश्ते थे ?

12- श्रद्धा कितने बार मारपीट की शिकायत करने पुलिस के पास गई ?

13 - क्या इस बात से तुम्हारी इगो हर्ट हुई ?

14- तुम्हारा परिवार क्यों लिव इन के लिए तैयार नहीं था ?

15 - श्रद्धा का परिवार लिव इन के लिए क्यों तैयार नहीं था ?

16 - अपने परिवार से तुम्हारे कैसे रिश्ते थे ?

17 - क्या तुम उनकी बातों को नहीं मानते थे ?

18 - तुम अपने परिवार की बातें क्यों नहीं मानते थे ?

19 - लिव इन में रहने के लिए क्यों सोचा ?

20 - खर्चा कैसे चलता था घर का ?

21 - किसके एकाउंट में कितने कितने रुपए थे ?

22 - श्रद्धा ने नौकरी क्यों छोड़ी ?

23 - क्या तुम ड्रग्स का सेवन करते थे ?

24- कैसे तुम्हें ड्रग्स की लत लगी ?

25 - किन - किन ड्रग्स पैडलर के संपर्क में हो ?

26 - किसने ड्रग्स पैडलर का नंबर दिया ?

27 - कब से ड्रग्स ले रहे हो ?

28 - क्या श्रद्धा भी ड्रग्स लेती थी ?

29- क्या वो ड्रग्स लेने से इनकार करती थी ?

30 - क्या इस बात को लेकर दोनों में झगड़ा होता था ?

31 - मुंबई छोड़कर दिल्ली आने की असली वजह क्या है ?

32 - मुंबई से कब निकले और कहां-कहां घूमने के बाद दिल्ली आए थे ?

33 - इस दौरान हिल स्टेशन पर जाने की खास वजह क्या थी ?

34 - क्या श्रद्धा अभी जिंदा है या उसे मार दिया ?

35 - क्या दिल्ली में आने की वजह ही श्रद्धा को मारने की थी ?

36 - दिल्ली में श्रद्धा की हत्या किस तारीख को की थी ? कितने बजे और कैसे मर्डर किया था ?

37 - कैसे समझे की श्रद्धा मर चुकी है ?

38 - श्रद्धा के लाश के कितने टुकड़े किए थे ?

39 - घर में कहां लाश काटी थी ?

40 - पहले क्या किया था ?

41 - तुमने आरी और चाकू से लाश काटी थी और कौन से हथियार थे ?

42 - उन हथियार को कहां छुपाया है ?

43- मर्डर और लाश को काटने के लिए किसी फिल्म से आइडिया लिया था ?

44 - खून के निशान को घर से कैसे साफ किया था ?

45 - कितने दिनों तक घर में लाश रखी थी ?

46 - लाश के टुकड़ों को घर में कहां-कहां छुपाया था ?

47 - हत्या के बारे में किसी पहचान वाले को बताया था ?

48 - अगर हां तो वो कौन है ?

49 - लाश के टुकड़ों को कैसे फेंका ?

50 - घर से कब निकलते थे ?

51 - श्रद्धा का सिर कहां है ? उसे कहां छुपाया है ? सिर वाले हिस्से को कब घर से बाहर ले गए थे ?

52 - श्रद्धा की हत्या के बाद किसे-किसे अपने कमरे पर ले आए थे ?

53 - तुम्हारी कितनी लड़कियों से दोस्ती है ?

54 - जब कोई लड़की कमरे पर आई थी तो क्या लाश रखी थी ?

55 - श्रद्धा से पहले तुमने कभी किसी लड़की के साथ तो ऐसी हरकत नहीं की ?

56 -इस हत्या के बाद तुमने उसके मोबाइल फोन को कहां फेंका ?

57 - अपने घरवालों को इसके बारे में क्या-क्या बताया था ?

58 - तुमने पुलिस को गुमराह करने के लिए क्या-क्या तरीके अपनाए थे ?

59 - पुलिस से क्या-क्या झूठ बोला है ?

60 - क्या तुम्हारें घर वालों ने कभी श्रद्धा के बारे में पूछा था ?

61 - क्या श्रद्धा के परिवार वालों से उसके बारे में तुमसे पूछा था ?

62- क्या तुम श्रद्धा को लेकर ओवर पोस्सिव थे ?

63- इतना सहने के बाद भी क्यों श्रद्धा तुम्हारे साथ रह रही थी ?

64- जिससे तुम प्यार करते थे , उसका इतनी बेहरमी से कत्ल कैसे कर दिया ?

65- क्या श्रद्धा के दोस्त भी तुम्हें समझाते थे ?

66- क्या ये बात तुम्हें पसंद नहीं थी कि श्रद्धा के दोस्त तुम्हें समझाते है ?

67- क्या श्रद्धा ने अपने घर में ये सब बातें नहीं बताई थी कि तुम उसे पीटते हो ?

68- क्या तुम्हें ये पता था कि पुलिस तुम्हें कभी पकड़े लेगी ?

69- ऐसे में तुम्हें अपने हिसाब से सबूतों को नष्ट किया ?

70- क्या तुम्हें लगता था कि तुम बच जाओगे ? क्या अब भी ऐसा लग रहा है ?

71- कौन से ड्रग्स का तुम ज्यादा सेवन करते थे और पैसे कहां से आते थे?

72 - श्रद्धा के टुकड़े करते हुए क्या क्या परेशानियां आई ?

73- श्रद्धा के टुकड़े बाथरूम में करने के पीछे की वजह ?

74- इतनी पालिथीन कहां से लाए ? क्या हत्या के बाद गए थे लेने ?

75- कितने दिनों तक शरीर के टुकड़े करते रहे ?

76- पहले शरीर का कौन सा अंग काटा और क्यों ?

77- श्रद्धा के चेहरे को क्या बिगाड़ा ?

78- श्रद्धा के बाल काटे ?

79- हाथ - पैर के कितने टुकड़े किए ?

80- क्या श्रद्धा की ब्रेस्ट को भी काटा था ?

81- श्रद्धा के धड़ को कैसे काटा ?

82- क्या हमेशा नशे में शरीर को काटते थे ?

83- क्या अपने किए पर पछतावा है ?

84- क्यों उसी घर में रहते रहे ?

85- तुम्हें ये अंदाजा नहीं था कि कभी तो कोई उसके बारे में पूछेगा तो क्या जवाब दोगे ?

86- क्या तुम अपने दोस्तों से बात नहीं करते हो ?

87- क्या श्रद्धा रोजाना अपने दोस्तों से बात करती थी ?

88- तुमने श्रद्धा के साथ रहने के लिए घर छोड़ने का कैसे निर्णय लिया?

89- शराब खरीदने के लिए क्या घर से बाहर जाते थे?

90- क्या तुम्हें ये डर नहीं था कि अब अकेले सारा खर्चा उठाना पड़ेगा ?

91-श्रद्धा ने अपने घरवालों से अलग रहने का कैसे निर्णय लिया ?

92- क्यों तुम दोनों के परिवार एक दूसरे से बात नहीं करते थे ?

93- क्या तुम्हारा किसी और लड़की से भी अफेयर था ?

94- क्या इस बात का श्रद्धा विरोध करती थी ?

95- क्या तुम्हें श्रद्धा कई दफा अपमानित कर चुकी थी ?

96 - क्या तुम्हारी सैलरी ज्यादा था या श्रद्धा की ?

97- क्या तुमने उसका सिर तालाब में फेंका ?

98 - हिमाचल क्या करने गए थे ?

99 - दूर जाकर शव को क्यों ठिकाने नहीं लगाया ?

100- फेंकते वक्त ये पता था कि कभी पुलिस को ये टुकड़े मिल जाएंगे ?

101 - क्या इतने टुकड़े करने के बाद ये पता था कि पुलिस को कुछ भी नहीं मिलेगा ?

102 - क्या इसको लेकर गूगल से जानकारी इकट्ठी की थी ?

103 - घर का खर्चा कैसे चलता था, कौन ज्यादा खर्च करता था और कौन ज्यादातर सामान घर से बाहर जाकर लेकर आता था ?

104 - क्या इसलिए फ्रिज खरीदा ?

105 - क्या उसी फ्रिज से खाना निकाल कर खाते थे ?

106 - सबसे पहले शरीर का कौन का हिस्सा फेंका ?

कुल मिला कर ये सवाल होंगे जिसके आसपास जांच घूमेगी।

    follow google newsfollow whatsapp