USA baby death in Oven : अमेरिका से एक बेहद हैरान करने वाली खबर सामने आई है. यहां एक मां अपने नवजात 1 महीने की बच्ची को ओवन में रखकर भूल गई. उस मां का दावा है कि वो गलती से पालना समझकर बच्ची को ओवन में रखकर भूल गई थी. इस वजह से उस नवजात बच्ची की दर्दनाक तरीके से मौत हो गई. उस मासूम बच्ची के शरीर पर जलने के निशान मिले हैं. ये घटना अमेरिका के मिसौरी इलाके की है. आरोपी मां का नाम मारिया थॉमस है.
ये कैसी मां : एक महीने की नवजात बच्ची को ओवन में लिटा दिया, जलकर दर्दनाक मौत, बोली-गलती से हो गया
Shocking viral story : अमेरिका के मिसौरी में दर्दनाक घटना. मां ने कहा बच्ची को सुलाने के लिए पालना की जगह गलती से ओवन में लिटा दिया.
ADVERTISEMENT
crime : अमेरिका में 1 महीने की बच्ची की मौत, मां ने कहा, गलती से पालना की जगह ओवन में रख दिया
12 Feb 2024 (अपडेटेड: Feb 16 2024 1:55 PM)
ADVERTISEMENT
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ये घटना 9 फरवरी की है. जब पुलिस मिसौरी के उस घर में पहुंची तो बच्ची बुरी तरह से जल चुकी थी. इस घटना के बारे में बताया गया कि मां ने अपनी 1 महीने की बच्ची को नींद लेने के लिए पालने में लिटा रही थी. मगर गलती से उसने बच्चे को पालने के बजाय ओवन में रख दिया. इसके बाद बच्ची जब बुरी तरह से झुलस चुकी थी तब उसका पता चला. इसे देख बच्चे की मां ने पुलिस को सूचना दी थी. उसने बताया था कि एक बच्ची जो सांस नहीं ले रही है. इस सूचना पर मिसौरी पुलिस वहां पहुंची. डेली बीस्ट के अनुसार, एक पुलिस हलफनामे में कहा गया है, 'पीड़ित लिविंग रूम में सामने के दरवाजे के ठीक अंदर कार की सीट पर लेटी हुई थी।' “पीड़िता के शरीर के विभिन्न हिस्सों पर स्पष्ट थर्मल चोटें लगी थीं। “वह डायपर के ऊपर बॉडीसूट पहने हुए थी। ऐसा प्रतीत होता है कि कपड़े डायपर में पिघल गए हैं, और यह बहुत गंदा था, संभवतः पीछे की तरफ जला हुआ था. जो बेहद दर्दनाक था.
ADVERTISEMENT