CRIME NEWS: पूर्व केंद्रीय गृहमंत्री शिवराज पाटील इनके लातूर में स्थित देवघर के बंगले पर उनके ही चचेरे भाई हनुमंत पाटील इन्होंने अपनी ही बंदूक से सिर पर गोली मारकर आत्महत्या की है. इस आत्महत्या (Suicide) की वजह अभी सामने नहीं आई है. हनुमंत पाटील इनकी उम्र 75 साल थी जो शिवराज पाटिल इनके देवघर इस बंगले के पास ही के कॉलनी में रहते थे. वो सुबह हमेशा चाय पीने के लिए शिवराज पाटिल इनके घर आते थे लेकिन आज सुबह जब वो घर आए तो उन्होंने खुद को गोली मारकर आत्महत्या की इस मामले में पुलिस की और से अभी भी कोई अधिकृत जानकारी नहीं दी गई है. आगे की तहकीकात लातूर पुलिस कर रही है.