मुंबई क्रूज़ ड्रग्स पार्टी का मामले में दिन ब दिन नए मोड़ आ रहे हैं. मामले में अब राजनेता भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं. इसी सिलसिले में शिवसेना नेता किशोर तिवारी ने सुप्रीम कोर्ट में किंग खान के बेटे आर्यन खान के पक्ष में याचिका दायर की है. और ड्रग्स केस में आरोपियों के मौलिक अधिकारों का हवाला दिया है.
ड्रग्स पार्टी केस में गरमाई राजनीति आर्यन के बचाव में आए शिवसेना नेता, NCB की भूमिका की जांच कराने की भी मांग
Mumbai drugs case पर गरमाई सियासत, शिवसेना ने सुप्रीम कोर्ट में King Khan के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) के पक्ष में याचिका दायर की, NCB की भूमिका की जांच कराने की भी मांग रखी, Get more on Crime Tak.
ADVERTISEMENT
19 Oct 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:07 PM)
दरअसल शिवसेना नेता किशोर तिवारी ने CJI एन वी रमन्ना से इस मामले में स्वतः ही संज्ञान लेने की मांग की है. तिवारी का मानना है कि कोर्ट को केस में गिरफ्तार आर्यन खान के मौलिक अधिकारों की रक्षा करनी चाहिए. नेता ने याचिका में लिखा है ड्रग्स पार्टी मामले में NCB की भूमिका की भी जाँच होनी चाहिए. साथ ही पूरे प्रकरण की न्यायिक जाँच होनी चाहिए
ADVERTISEMENT
आपको बता दें कि 20 अक्टूबर को तय होगा आर्यन का सफ़र
मौजूदा समय में आर्यन खान आर्थर रोड जेल में ड्रग्स केस मामले में सज़ा काट रहे है. उनके वकीलों ने हाल में मुंबई सेशंस कोर्ट में ज़मानत याचिका दायर की थी. जिसकी सुनवाई में कोर्ट अपना फ़ैसला 20 अक्टूबर को सुनाने वाला है.
मामले में आर्यन खान के अलावा मुनमुन धमेचा, अरबाज़ मर्चेंट, नूपुर सारिका, इसमीत सिंह, मोहक जसवाल, विक्रांत छोकरी और गोमित चोपड़ा जैसे हाई प्रोफ़ाइल लोग शामिल है. सभी पर एन जी पी एस क़ानून के तहत मामला दर्ज किया गया है.
आर्यन पर आरोप है कि वे ड्रग्स लेने और बड़ी कांस्पीरेसी का हिस्सा है. एनसीबी के मुताबिक़ आर्यन पार्टी में अपने दोस्त अरबाज़ मर्चेंट के साथ ड्रग्स लेने वाले थे साथ ही अरबाज़ के पास 6mg नशीली पदार्थ बरामद हुआ है.
ADVERTISEMENT