मेरे बच्चों की खातिर हमारी प्राइवेसी का ख्याल रखें, मीडिया ट्रायल बंद हो: शिल्पा शेट्टी

Shilpa Shetty relased her statement after husband Raj Kundra arrest

CrimeTak

02 Aug 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:02 PM)

follow google news

मुझ पर कई आरोप भी लगाए। यहां तक की मेरे कई शुभचिंतकों ने भी मुझ पर कई आरोप लगाए। मुझे और मेरे परिवार को ट्रोल किया गया । परिवार और मुझ पर तमाम सवाल उठाए गए।

शिल्पा ने लिखा है कि मेरा स्टैंड है कि मैंने इस मामले को लेकर कोई टिप्पणी नहीं की है और ना ही भविष्य में करुंगी क्योंकि मामला अभी विचाराधीन है। इसलिए मेरी तरफ से गलत बयान देना बंद होना चाहिए। सेलेब्रिटी होने के नाते मेरी एक विचारधारा है कि कभी शिकायत मत करो और कभी सफाई मत दो।

इस मोड़ पर मैं केवल इतना कहना चाहती हूं कि राज कुंद्रा (Raj Kundra Case) मामले की तफ्तीश जारी है । मुझे मुंबई पुलिस और भारतीय न्यायतंत्र पर पूरा भरोसा है । एक परिवार के तौर पर हम सभी कानूनी पहलुओं का सहारा ले रहे हैं।

मैं आपसे प्रार्थना करती हूं कि मेरे बच्चों की खातिर हमारी निजता का ख्याल रखें और आधी अधूरी जानकारी पर बयान देना बंद करें।

मैं पिछले 29 साल से पेशे में हूं और अब तक मैंने कोई कानून नहीं तोड़ा है। लोगों को मुझ पर विश्वास है और मैं उनका भरोसा कभी भी नहीं टूटने दूंगी ।

मैं एक बार फिर आपसे मेरी और मेरे परिवार की निजता का ख्याल रखने की विनती करती हूं। हमारी मीडिया ट्रायल बंद हो और कानून को अपना काम करने दें।

राज कुंद्रा 14 दिन की न्यायिक कस्टडी में जेल में हैं। मुंबई पुलिस ने कुंद्रा के खिलाफ काफी सबूत इकट्ठा किए हैं । इस मामले में मुंबई पुलिस कुंद्रा के खिलाफ गवाह तैयार करने में लगी है। कोर्ट पहले ही कुंद्रा की जमानत याचिका खारिज कर चुका है। जल्द ही कुंद्रा की तरफ से कोर्ट में एक बार फिर जमानत याचिका लगाई जाएगी।

    follow google newsfollow whatsapp