'LIVE IN PRESENT'... शिल्पा शेट्टी ने शेयर की पोस्ट शिल्पा शेट्टी ने शेयर की पोस्ट , तोड़ी चुप्पी कहा, कठिनाई से डरने की जरुरत नहीं, वर्तमान में जीना सबसे बढ़िया

Shilpa Shetty Breaks Silence On Husband Raj Kundra’s Arrest In Porn Case, Talks About ‘Surviving Challenges’

CrimeTak

23 Jul 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:02 PM)

follow google news

शिल्पा शेट्टी हुई फिलासफिक्ल

एक तरफ जहां पतिदेव राज कुंद्रा पोर्नोग्राफी केस में पुलिस कस्टडी में है, दूसरी ओर उनकी पत्नी शिल्पा शेट्टी सोशल मीडिया पर एक्टिव है. पुलिस राज कुंद्रा से लगातार पूछताछ कर रही है और ये जानने की कोशिश कर रही है कि वो इस धंधे में क्यों आए, कब से आए, कौन कौन लोग इसमें शामिल है और क्यों माडल्स को धमकाया जा रहा था. दूसरी तरफ शिल्पा की मनोस्थिति अलग है... परेशान तो वो है , लेकिन इससे निजात पाने के लिए वो फिलासफिक्ल हो गई है.. वो पाजिस्टिव रहने की कोशिश कर रही है और इसके लिए सोशल मीडिया का सहारा ले रही है..

सोशल मीडिया पर शिल्पा शेट्टी ने जेम्स थर्बर की किताब के एक अध्याय को साझा किया..

शिल्पा की पोस्ट

जो अध्याय उन्होंने साझा किया वो इस तरह से है...

कैसे चुनौतियों में जीवन जिया जाए... इसमें कहा गया है कि कठिनाई के समय हमें किस प्रकार गहरी सांस लेनी चाहिए और हम इन चुनौतियों से कैसे पार पाएंगे, जैसा कि हमने पहले किया था। "हम गुस्से में उन लोगों को देखते हैं जिन्होंने हमें चोट पहुंचाई है, हमने जो निराशा महसूस की है, जो दुर्भाग्य हमने सहन किया है। हमे य़े डर रहता है कि हम अपनी नौकरी जा सकती हैं, बीमार हो सकते हैं, या किसी अपने की मृत्यु हो सकती हैं। जिस स्थान पर हमें रहने की आवश्यकता है, वह यहीं है, अभी है - जो कुछ हो गया है, या जो हो सकता है, उसे उत्सुकता से नहीं देखना चाहिए, बल्कि पूरी तरह से जागरूक रहने की जरूरत है कि इस वक्त मेरे पास क्या है। मैं एक गहरी सांस लेती हूं, यह जानते हुए कि मैं जीवित रहने के लिए भाग्यशाली हूं। मैं अतीत में चुनौतियों का सामना कर चुकी हूं और भविष्य में चुनौतियों से पार पाउंगी । जरूरी है कि आज में जिया जाय. यानी प्रेजंट में जिया जाए.

सोशल मीडिया का लिया सहारा

यानी साफ है कि शिल्पा इस बात से परेशान होने के बजाय पोस्टिव रहने की कोशिश कर रही है.. ये बात सही है कि दिमाग में बार बार ये विचार भी आ रहा होगा कि उनके पति अब पुलिस गिरफ्त में है... इसलिए खुद को हल्का महसूस करने के लिए वो अपनी feelings को सोशल मीडिया पर शेयर कर रही है. लेकिन क्या वाकई इसके पीछे यही वजह है या फिर कुछ और.. ये तो शिल्पा ही बता सकती है...

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp