Shaista Parveen: कौशांबी में अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन की तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। गंगा किनारे वाले इलाके में ड्रोन से नजर रखी जा रही है। साथ-साथ सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है, लेकिन अभी तक शाइस्ता का कुछ भी अता-पता नहीं है। इससे पहले खबर आई थी कि शाइस्ता प्रयागराज के कछार इलाके में छिपी हुई है।
Shaista Parveen: अतीक की पत्नी की तलाश तेज, जगह-जगह छापेमारी!
Shaista Parveen: कौशांबी में अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन की तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। गंगा किनारे वाले इलाके में ड्रोन से नजर रखी जा रही है। साथ-साथ सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है, लेकिन अभी तक शाइस्ता का कुछ भी अता-पता नहीं है।
ADVERTISEMENT
Shaista Parveen: अतीक की पत्नी की तलाश तेज, जगह-जगह छापेमारी!
20 Apr 2023 (अपडेटेड: Apr 20 2023 4:47 PM)
Shaista Parveen: उसके साथ उमेश पाल हत्याकांड में शामिल शूटर साबिर औऱ अतीक अहमद की बहन आयशा नूरी भी है। ऐसा कहा जा रहा है कि तीनों लगातार अपना लोकेशन बदल रहे हैँ। आयशा और शाइस्ता के साथ आधे दर्जन से ज्यादा महिलाएं भी हैं, जो लगातार बुरखा पहन कर आयशा और शाइस्ता के साथ रहती है। आयशा और शाइस्ता रोजाना फोन और नंबर दोनों बदल रहे हैं। साबिर और शाइस्ता की तलाश में जुटी पुलिस टीम अब इनके मददगारों को तलाशने में जुटी हुई है।
ADVERTISEMENT
शाइस्ता की तरह ही पुलिस को गुड्डू बमबाज की भी शिद्दत से तलाश है। अतीक गैंग का सबसे खतरनाक गुर्गा है गुड्डू बमबाज। वो चलते फिरते बम बनाकर उसे बरसाने में माहिर है। उस पर पांच लाख का इनाम है। खबर है कि आज उसके घर पर बुलडोजर एक्शन हो सकता है। इस बीच अतीक मर्डर में यूपी पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है। इस सिलसिले में शाहगंज के थाना प्रभारी, दो सब इंस्पेक्टर, दो कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया गया है। कुल 5 पुलिस अफसरों के खिलाफ कार्रवाई हुई है। हालांकि किसी बड़े अधिकारी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
अशरफ शूटआउट के तीनों आरोपी रिमांड पर है। ऐसे में देखना होगा कि क्या इस मामले में आरोपी क्या खुलासा करते हैं?
ADVERTISEMENT