शाहरुख के देखे सपने को सच होने में चौबीस साल लगे! ख्वाहिश थी बेटा ड्रग्स इंजॉय करे!

Shahrukh dream fullfilled after son arrest in drug case

CrimeTak

03 Oct 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:06 PM)

follow google news

इस हसरत को पूरा होने में और फसाने को हकीकत में बदलने में चौबीस साल लग गए। चौथाई सदी गुजर गई लेकिन बात सच साबित होकर ही रही। आगे की ख्वाहिशें भी जल्दी ही पूरी हों शाहरुख की ऐसी उम्मीद उनके फैंस को भी है।

शाहरुख खान के बेटे आर्यन बीच समंदर क्रूज पर आधी रातों में होने वाली ड्रग्स पार्टी पर पड़े नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के छापे में गिरफ्तार हो गए हैं। अब शाहरुख खान की उस बात की चर्चा हो रही है जो उन्होंने मजाक में ही सही लेकिन सिमी ग्रेवाल के शो में मजाक में कहा था कि उनके बेटे को ड्रग्स और सेक्स का खूब एक्सपीरियंस करना चाहिए। वो चाहते हैं कि उनका बेटा जल्दी से ये सब करे।

शाहरुख खान 1997 में अपनी पत्नी गौरी खान के साथ सिमी ग्रेवाल के शो में मेहमान हुए थे। बेटे के भविष्य को लेकर उनके सपनों की बात चली तो शाहरुख ने मजाक में कहा था कि उनके बेटे को वो सब खुराफाती काम करना चाहिए, जो वे अपनी जवानी में नहीं कर पाए।

शाहरुख ने कहा था, 'मैं चाहता हूं कि मेरा बेटा लड़कियों को डेट करे, सेक्स और ड्रग्स का भी मजा ले। वो एक बैड बॉय बने और अगर वह गुड बॉय जैसा दिखाई देने लगा, तो मैं उसे घर से निकाल दूंगा।' शाहरुख खान की मजाक में कही हुई यही बात सोशल मीडिया में अब वायरल हो रही है।

उधर क्रूज पार्टी से हत्थे चढ़ने के बाद NCB ने आर्यन खान की गिरफ्तारी से पहले उसका मोबाइल जब्त कर लिया है। आर्यन के मोबाइल में चैटिंग की श्रृंखला खंगाली जा रही है। आर्यन के साथ कुल 8 लोगों को हिरासत में लिया गया है।

इनमें कई स्टार संतानों सहित 3 लड़कियां भी हैं। इनमें आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट, मुनमुन धमीचा, नुपुर सारिका, इश्मीत सिंह, विक्रांत चोकर, गोमित चोपड़ा, मोहक जसवाल से पूछताछ की जा रही है। सभी को मुंबई के जेजे अस्पताल में मेडिकल जांच के बाद मुंबई के किला कोर्ट में ड्यूटी मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया। इनमें स्टार परिवार से ताल्लुक रखने वाले दिल्ली के एक बड़े उद्योगपति की लड़की भी शामिल है।

मुंबई से गोवा जा रहे क्रूज पर NCB द्वारा की गई छापेमारी में हशीश, एमडी, कोकीन की भारी मात्रा पाई गई है। तीन दिन पहले NCB को इस ड्रग्स पार्टी की सूचना मिली थी। यह पता चला था कि इस पार्टी में शामिल होने के लिए 80 हजार रुपए से लेकर लाखों रुपए तक वसूले गए थे।

इसी सूचना के आधार पर पार्टी में शामिल होने के बहाने NCB के कुछ अधिकारी क्रूज में घुस गए। अंदर का नजारा देखने के बाद इस टीम ने बाहर बैठे अधिकारियों को सूचना दी। इसके बाद NCB टीम ने शनिवार की रात छापेमारी की।

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp