शाहबाद डेयरी हत्याकांड : हत्या से पहले किशोरी के साथ बनाए गए थे शारीरिक संबंध, FSL रिपोर्ट का सनसनीखेज खुलासा

Shahbad Dairy Murder Case: दिल्ली के शाहबाद डेयरी हत्याकांड मामले में एक जबरदस्त सनसनीखेज खुलासा हुआ है। और ये खुलासा एफएसएल रिपोर्ट से सामने आया है।

शाहबाद डेयरी हत्याकांड में एफएसएल रिपोर्ट से हुआ सनसनीखेज खुलासा

शाहबाद डेयरी हत्याकांड में एफएसएल रिपोर्ट से हुआ सनसनीखेज खुलासा

07 Jul 2023 (अपडेटेड: Jul 7 2023 11:30 AM)

follow google news

Shahbad Dairy Murder Case: दिल्ली के शाहबाद डेयरी हत्याकांड मामले में एक जबरदस्त सनसनीखेज खुलासा हुआ है। और ये खुलासा एफएसएल रिपोर्ट से सामने आया जिसने पूरी तफ्तीश का दायरा और भी ज़्यादा बड़ा और व्यापक कर दिया है। 

हत्या के थे तमाशबीन

बीती 28 मई को दिल्ली के शाहबाद डेयरी में रविवार की रात करीब 8.30 बजे साहिल नाम के एक लड़के ने नाबालिग लड़की की चाकू से गोद गोदकर  हत्या कर दी थी। इस हत्या का सबसे हैरान करने वाला पहलू ये था कि हत्या की ये वारदात कई लोगों की आंखों के सामने अंजाम दी गई थी, और लोग बस तमाशबीन बने रहे थे। साहिल ने सिर्फ चाकू से गोद गोदकर हत्या ही नहीं की बल्कि जब करीब दो दर्जन से ज़्यादा चाकुओं के वार से अधमरी हो गई लड़की को पत्थरों से भी कुचल डाला था। 

एफएसएल रिपोर्ट से हुआ खुलासा, हत्या से पहले हुआ था नाबालिग के साथ सेक्स

नाबालिग लड़की ने किया था सेक्स

एफएसएल रिपोर्ट कहती है कि हत्या से कुछ देर पहले ही नाबालिग लड़की के साथ शारीरिक संबंध बनाया गया था। यानी हत्या से थोड़ी देर पहले ही उस नाबालिग लड़की ने सेक्स किया था। मगर उसी एफएसएल की रिपोर्ट ये कहती है कि किशोरी के शरीर से मिले नमूनों से ये बात भी उजागर होती है कि साहिल नाम के जिस लड़के ने उसकी हत्या की थी उसका इस शारीरिक संबंध से कोई लेना देना नहीं। अब सवाल उठता है कि आखिर ये शारीरिक संबंध उस किशोरी के साथ किसने बनाया था। क्या वो संबंध जबरदस्ती बनाए गए थे या उस किशोर लड़की की सहमति से बनाया गया था। 

लैब रिपोर्ट से हुआ खुलासा

दिल्ली पुलिस ने अदालत में दाखिल किए गए अपने आरोप पत्र में इस बात की जानकारी दी है कि लैब की रिपोर्ट का खुलासा इस जांच को और भी ज्यादा फैला देता है। उसी रिपोर्ट में दावा किया गया है कि किशोरी की शरीर से मिले नमूने में जो डीएनए है वो साहिल से मैच नहीं करता है। लिहाजा अब पुलिस इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर किशोरी के साथ किसने शारीरिक संबंध बनाए। 

48 घंटे बाद हुई थी गिरफ्तारी

28 मई को हुई किशोरी की हत्या के बाद पुलिस ने 48 घंटे के बाद साहिल को बुलंदशहर से गिरफ्तार किया था। फिलहाल वो जेल में है। और पुलिस ने उसके खिलाफ अपनी जांच रिपोर्ट के बाद चार्जशीट भी तैयार करके अदालत में दाखिल कर दी है। उसी चार्जशीट में ये भी कहा गया है कि हत्या से कुछ देर पहले ही किशोरी के साथ शारीरिक संबंध कायम किए गए थे। लेकिन पुलिस अभी तक ये नहीं पता लगा सकी है कि ये शारीरिक संबंध उसने किसके साथ बनाए थे। क्योंकि रात 8.30 बजे तो साहिल ने उसकी चाकू मारकर हत्या कर दी थी।

POCSO और SCST एक्ट में मामला दर्ज 

अब पुलिस उस लड़की की तलाश में है, जो पिछले कई महीनों से लड़की के साथ था। और जिसकी वजह से ही साहिल ने लड़की को चुनौती दी थी। हालांकि पुलिस के पास अभी तक लड़की के साथ दुष्कर्म को लेकर किसी तरह की शिकायत नहीं आई है। हालांकि पुलिस ने अपनी 640 पन्नों की अपनी चार्जशीट में आरोपी साहिल के खिलाफ POCSO एक्ट के तहत भी मामला दर्ज किया है इसके अलावा SCST एक्ट के तहत भी मामला दर्ज है। 

 

    follow google newsfollow whatsapp