Sameer-Shahrukh Chat: शाहरुख खान और समीर वानखेड़े की चैट्स लीक हो गई है। शाहरुख ने इसमें सनसनीखेज खुलासा किया है। शाहरुख ने कहा था कि नार्थ के कुछ लोग उसके साथ राजनीति कर रहे हैं। ये लोग अपने निजी स्वार्थों की वजह से मेरे बेटे का भविष्य खराब कर रहे हैं। अब सवाल ये खड़ा होता है कि आखिर North के वो कुछ लोग कौन थे ? जो शाहरुख के साथ राजनीति कर रहे थे। उनका इशारा किसी तरफ था? एक चैट में तो शाहरुख ने समीर को ये तक कह दिया है कि अगर आप मेरी मदद करोगे तो मैं आपके लिए कुछ भी करने के लिए तैयार हूं।
North के कौन लोग कर रहे थे आर्यन के खिलाफ साजिश ? शाहरुख ने किया सनसनीखेज खुलासा
Sameer-Shahrukh Chat: शाहरुख खान और समीर वानखेड़े की चैट्स लीक हो गई है।
ADVERTISEMENT
Sameer-Shahrukh Chat
19 May 2023 (अपडेटेड: May 19 2023 4:24 PM)
ADVERTISEMENT
इस चैट्स से समीर ये सिद्ध करना चाह रहे हैं कि शाहरुख ने उनसे आर्यन को छोड़ने के लिए हर दिन रिक्वेट की थी। इन चैट्स से ये भी बात सामने आ रही है कि समीर ने उस वक्त भी ये कहा था कि इस केस में राजनीति हो रही है और सच सामने नहीं लाया जा रहा है। शाहरुख ने भी ये कहा था, 'मेरे बेटे को राजनीति के चक्कर में फंसाया जा रहा है।'
लेकिन सवाल ये है कि राजनीति कौन कर रहा था? सवाल ये भी है कि जब समीर को सब कुछ पता था तो फिर उस वक्त उन्होंने इसका विरोध क्यों नहीं किया था? क्यों आर्यन के खिलाफ गलत मुकदमा दर्ज किया गया था?
शाहरुख खान और समीर वानखेड़े चैट
वानखेड़े से शाहरुख खान : इतने सारे विचारों के लिए आपका शुक्रिया अदा नहीं कर सकता
वानखेड़े से शाहरुख: मैं यह सुनिश्चित करूंगा कि वह (आर्यन) ऐसा बने जिस पर आपको और मुझे दोनों को गर्व हो
वानखेड़े से शाहरुख : समर्थन के लिए एक बार फिर धन्यवाद
वानखेड़े से शाहरुख : आप एक अच्छे इंसान हैं
वानखेड़े से शाहरुख खान: प्लीज आर्यन पर दया करो
वानखेड़े से शाहरुख खान : मदद करने की कोशिश करने के लिए धन्यवाद
शाहरुख वानखेड़े से: मैं तुमसे विनती करता हूं यार प्लीज उसे उस जेल में मत रहने दो
वानखेड़े से शाहरुख बोले- इंसान के तौर पर टूटेंगे आर्यन उसकी आत्मा नष्ट हो जाएगी
वानखेड़े से शाहरुख खान : मैं आपसे एक पिता की तरह विनती करता हूं
वानखेड़े से शाहरुख : प्लीज आज हमारा दिल मत तोड़ना मेरे यार
वानखेड़े से शाहरुख खान : मैं अपने बच्चे से वैसे ही प्यार करता हूं जैसे तुम अपने बच्चे से करते हो
वानखेड़े से शाहरुख बोले- मैं दयालु और सज्जन व्यक्ति हूं समीर प्लीज मेरा आप पर और सिस्टम पर भरोसा मत रहने दीजिए
शाहरुख वानखेड़े से: प्लीज उन्हें आराम से जाने के लिए कहो यार। मुझे मेरे बेटे को घर ले आने दो।
वानखेड़े से शाहरुख: मैं प्रेस में नहीं रहा हूं। मैंने कोई बयान नहीं दिया है। मुझे बस आपकी दया पर विश्वास है
वानखेड़े से शाहरुख खान : मैं तुमसे विनती करता हूं। कृपया मुझ पर और मेरे परिवार पर दया करें
वानखेड़े से शाहरुख : समीर साहब क्या मैं आपसे बात कर सकता हूं। मुझे पता है कि यह आधिकारिक तौर पर अनुचित है और शायद गलत भी है लेकिन एक पिता के रूप में मैं आपसे बात करना चाहता हूं
इस मामले में अदालत में सुनवाई चल रही है। देखना होगा कि इस पर अदालत क्या रुख अख्तियार करती है।
ADVERTISEMENT