shah rukh khan gets y plus security: अपनी जवान फिल्म से सिनेमा के पर्दे से लेकर लोगों की जुबान तक पर छा गए बॉलीवुड के बादशाह यानी शाहरुख खान को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। असल में जवान और पठान जैसी फिल्मों से बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने वाले शाहरुख खान को कुछ अरसे से धमकी भरी कॉल आने की इत्तेला पुलिस कोमिली है। शाहरुख खान को मिली धमकियों के मद्देनज़र महाराष्ट्र सरकार ने शाहरुख खान की सुरक्षा बढ़ाकर उन्हें Y+ सिक्योरिटी दी है।
जान से मारने की धमकी मिलने के बाद शाहरुख खान को Y+ सिक्योरिटी कवच मिला
shah rukh khan gets y plus security : बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान को मिली जान से मारने की धमकी के बाद उनकी सिक्योरिटी बढ़ा दी गई और अब शाहरुख को Y+ सिक्योरिटी मुहैया करवा दी गई है।
ADVERTISEMENT
शाह रुख खान को वाई प्लस सिक्योरिटी
09 Oct 2023 (अपडेटेड: Oct 9 2023 9:35 AM)
Y+ सिक्योरिटी के साथ नज़र आएंगे
ADVERTISEMENT
पठान और जवान फिल्मों के जरिए बॉक्स ऑफिस को एक नई जिंदगी देने वाले बादशाह शाहरुख खान अब Y+ सिक्योरिटी के साथ नज़र आएंगे। दो दो ब्लॉकबस्टर फिल्में देकर सभी की जुबान पर चढ गए शाहरुख खान अब पूरी तरह से सुरक्षा कर्मियों से घिरे रहेंगे। ये फैसला महाराष्ट्र सरकार ने किया है क्योंकि महाराष्ट्र सरकार को इत्तेला मिली थी कि शाहरुख खान की जान को खतरा पैदा हो गया है। असल में पिछले कुछ दिनों से शाहरुख को मोबाइल पर कई धमकी भरी कॉल मिली।
महाराष्ट्र सरकार को दी लिखित शिकायत
बताया जा रहा है कि शाहरुख खान की तरफ से महाराष्ट्र सरकार को एक लिखित शिकायत दी गई है। इसमें उन धमकियों का जिक्र किया गया है जो उन्हें कुछ रोज से मोबाइल पर मिल रही थीं। इस शिकायत के मिलने के बाद राज्य सरकार ने शाहरुख की सुरक्षा को चाक चौबंदकर दिया है। क्योंकि राज्य सरकार किसी भी तरह की कोई लापरवाही नहीं करना चाहती है।
साथ अब से 6 पुलिस कमांडो रहेंगे
किंग खान की सुरक्षा के लिए IG VIP सिक्योरिटी को आदेश दिया गया है। पुलिस अफसर की तरफ से कहा गया है कि शाहरुख खान की सुरक्षा व्यवस्था को अपग्रेड कर दिया गया है। शाहरुख को अब Y+ सिक्योरिटी दी जाएगी। हालांकि ये पेड सुरक्षा है और शाहरुख खान खुद अपनी सुरक्षा का खर्च उठाएंगे। खबरों के मुताबिक शाहरुख खान के साथ अब से 6 पुलिस कमांडो रहेंगे। एक्टर देशभर में जहां भी जाएंगे, उन्हें हर जगह सिक्योरिटी दी जाएगी। उनके घर के बाहर भी पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे।
ADVERTISEMENT