दिल्ली के सरकारी स्कूल में दो नाबालिग छात्रों का यौन उत्पीड़न, महिला आयोग ने जारी किया नोटिस

Delhi Crime News: दिल्ली के एक सरकारी स्कूल में दो नाबालिग छात्रों के साथ दूसरे छात्रों ने यौन उत्पीड़न किया। इस सिलसिले में दिल्ली पुलिस ने दो मुकदमे दर्ज किए हैं।

प्रतिकात्मक तस्वीर

प्रतिकात्मक तस्वीर

29 Aug 2023 (अपडेटेड: Aug 29 2023 10:55 AM)

follow google news

अरविंद ओझा के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट

Delhi Crime News: दिल्ली के एक सरकारी स्कूल में दो नाबालिग छात्रों के साथ दूसरे छात्रों ने यौन उत्पीड़न किया। इस सिलसिले में दिल्ली पुलिस ने दो मुकदमे दर्ज किए हैं। इस संबंध में दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस और दिल्ली सरकार के शिक्षा विभाग को नोटिस जारी किया है।

 

पहली शिकायत 13 साल के छात्र की है। वो अपने परिवार के साथ रोहिणी इलाके में रहता है। उसने बताया कि वह अप्रैल 2023 में समर कैंप के दौरान स्कूल गया था, जहां कुछ छात्र उसको जबरन पास के पार्क में ले गए। वहां उसके साथ मारपीट की गई और पांच छात्रों ने उसके साथ गलत काम किया। इसके बाद उसे धमकाया। छात्र ने आरोपियों की ये करतूत जब टीचरों को बताई तो उन्होंने भी छात्र से ये बात किसी को नहीं बताने के लिए कहा। बाद में बच्चे ने आपबीती अपने परिवार के लोगों को बताई। 


दूसरी घटना 12 साल के अन्य लड़के के साथ हुई। उसने आरोप लगाया कि उन्हीं छात्रों ने उसके साथ भी यौन उत्पीड़न किया। आखिरकार ये दोनों ही मामले स्कूल की प्रिंसिपल तक पहुंचे। उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस से की। शाहबाद डेयरी थाने में दो अलग-अलग एफआईआर दर्ज की गई हैं। जांच जारी है। 

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp