बृजभूषण के खिलाफ यौन उत्पीड़न का मामला: पुलिस की रिपोर्ट पर अदालत दो मार्च को सुनाएगी फैसला

दिल्ली की एक अदालत भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के पूर्व प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली एक नाबालिग पहलवान की शिकायत को रद्द करने का अनुरोध करने वाली पुलिस रिपोर्ट को स्वीकार किया जाए या नहीं, इस पर दो मार्च को अप

Brij Bhushan Sharan Singh

Brij Bhushan Sharan Singh

11 Jan 2024 (अपडेटेड: Jan 11 2024 5:35 PM)

follow google news

Brij Bhushan Sharan Case: दिल्ली की एक अदालत भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के पूर्व प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली एक नाबालिग पहलवान की शिकायत को रद्द करने का अनुरोध करने वाली पुलिस रिपोर्ट को स्वीकार किया जाए या नहीं, इस पर दो मार्च को अपना आदेश सुना सकती है।

अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश छवि कपूर बृहस्पतिवार को आदेश पारित करने वाली थीं। हालांकि उन्होंने कहा कि मामले में कुछ स्पष्टीकरण की आवश्यकता है।

बृज भूषण शरण सिंह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद हैं।

पीटीआई के मुताबिक, दिल्ली पुलिस ने 15 जून, 2023 को लड़की द्वारा मामला रद्द करने की मांग करते हुए अदालत के समक्ष एक रिपोर्ट दायर की थी। मामले को बंद करने की रिपोर्ट तब दायर की गई जब लड़की के पिता ने दावा किया कि उसने अपने साथ कथित अन्याय को लेकर सिंह के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी।

    follow google newsfollow whatsapp