Seema Haider from Pakistan: सरहद पार कर पाकिस्तान (pakistan) से भारत आई सीमा हैदर (seema haider) इन दिनों अपनी लव स्टोरी को लेकर सुर्खियों में है. इन दिनों वो अपने प्रेमी सचिन के साथ ग्रेटर नोएडा (greater noida) के रबूपुरा में रह रही है. सचिन के घर के बाहर लोगों का तांता लगा हुआ है. लोग सीमा से बात करने और उसकी एक झलक पाने के लिए बेताब दिख रहे हैं. इन सबके बीच खुद सीमा की बचपन की सहेली बताने वाली एक पाकिस्तानी युवती का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
सीमा की बचपन की सहेली बोली 'सीमा धोखेबाज है, वो आज हिंदू बनी है कल को क्रिश्चियन बनेगी'
Seema Haider from Pakistan: सरहद पार कर पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर सुर्खियों में है. वो अपने प्रेमी के साथ ग्रेटर नोएडा रह रही है. सीमा की बचपन की सहेली का कहना है कि सीमा धोखेबाज है और वो जल्द ही सचिन को भी छोड़ देगी.
ADVERTISEMENT
Social Media
15 Jul 2023 (अपडेटेड: Jul 15 2023 9:55 AM)
ADVERTISEMENT
Seema Friend: सहेली ने कहा कि सीमा बहुत बड़ी धोखेबाज है, उसके काफी पुरुष दोस्त हैं. वो किसी के साथ भी ऐसा ही करती है. युवती रे आरोपों की झड़ी खत्म नहीं हुई. उसने कहा कि सीमा ड्रामा कर रही है. उसको कहीं भी सूकून नहीं मिलेगा. सीमा ने भारत जाकर क्रिकेट मैच देखने की बात कही थी. मगर वहां जाकर ड्रामा शुरू कर दिया है.
Sachin Seema love story: सीमा के सहेली ने आगे कहा कि सचिन भी बचकर रहे. सीमा बहुत बड़ी फ्रॉड है, उसने कई लोगों को धोखा दिया है. वो तुम्हारे परिवार को भी दोखा देगी. इससे पहले एक और वीडियो वायरल हो रहा था जिसमें एक शख्स खुद को सीमा का पूर्व प्रेमी बता रहा था और कहा कि सीमा उसके पास भी आने वाली थी अपना सब कुछ छोड़कर.
ADVERTISEMENT