सीमा हैदर ने बिगाड़ा माफिया अतीक की बीवी शाइस्ता का खेल, फेल हो गया लेडी डॉन का ये 'ऑपरेशन'

Seema Haider News: माफिया डॉन अतीक अहमद और उसके भाई खालिद अजीम उर्फ अशरफ की पत्नियों (शाइस्ता परवीन और जैनब) (Shaista Parveen and Zainab) की तलाश जारी है.

Seema Haider News:

Seema Haider News:

06 Aug 2023 (अपडेटेड: Aug 6 2023 2:19 PM)

follow google news

Seema Haider News: माफिया डॉन अतीक अहमद और उसके भाई खालिद अजीम उर्फ अशरफ की पत्नियों (शाइस्ता परवीन और जैनब) (Shaista Parveen and Zainab) की तलाश जारी है. इस बीच खबर है कि शाइस्ता (Shaista) और जैनब की तलाश के बीच पबजी के प्यार में पाकिस्तान (pakistan) से भारत आई सीमा हैदर (Seema haider) का एंगल भी सामने आया है. बताया जा रहा है कि सीमा के आने से जैनब की नेपाल में होने वाली करोड़ों रुपये की डील अटक गई है.

पहले शाइस्ता और जैनब की प्लानिंग समझिए

बताया जा रहा है कि आर्थिक रूप से परेशान शाइस्ता और जैनब अब संपत्ति बेचने की तैयारी में हैं, जिसमें वकील विजय मिश्रा का नाम भी सामने आया है. हाल ही में पुलिस ने मिश्रा को गिरफ्तार किया था. अब एक मीडिया रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि मिश्रा ने पुलिस को जानकारी दी है कि वह अतीक की प्रयागराज और लखनऊ में स्थित बेनामी संपत्तियों के लिए खरीदार तलाश रहे थे, जिसे नेपाल में रहने वाला यूपी का एक माफिया खरीदने के लिए तैयार हो गया है.

व्हाट्सएप पर संपत्तियों की जानकारी और तस्वीरें साझा होने के बाद मिश्रा और माफिया के बीच सौदा हुआ, लेकिन कहा जाता है कि खरीदार मिश्रा और शाइस्ता या ज़ैनब में से किसी एक से बात करना चाहता था. बताया जा रहा है कि माफिया जैनब और मिश्रा की मुलाकात 26 जुलाई को लखनऊ में तय हुई थी.

Seema Haider News

सीमा हैदर का एंगल

26 जुलाई को लखनऊ में होने वाली कथित बैठक के लिए सभी लोग पहुंचे, लेकिन नेपाल से माफिया का आना टल गया. ये सिलसिला करीब 3 दिनों तक चलता रहा. रिपोर्ट के मुताबिक, सूत्रों ने बताया कि बैठक के बार-बार टलने का कारण सीमा गुलाम का नेपाल पहुंचना बताया जा रहा है, जिसके कारण सीमा पर निगरानी बढ़ गई है.

12 करोड़ रुपये का मामला क्या है?

बताया गया है कि इन बेनामी संपत्तियों का सौदा 12 करोड़ रुपये में होना था। हालाँकि, इसके कई कारण हो सकते हैं, यह भी कहा जा रहा है कि शाइस्ता और जैनब उमर को जेल से छुड़ाकर अपना साम्राज्य फिर से खड़ा करना चाहती हैं या फिर विदेश भागने की तैयारी में हैं.

सीमा हैदर की एंट्री

सचिन के प्यार में पाकिस्तान से तीन से ज्यादा देशों की सीमाएं पार कर भारत आ गईं. इनमें पाकिस्तान, यूएई और नेपाल शामिल हैं. फिलहाल जांच एजेंसियां और पुलिस उस पर नजर बनाए हुए हैं और लगातार पूछताछ का दौर जारी है.

    follow google newsfollow whatsapp