Seema Haider New Film Karachi to Noida: सीमा हैदर को लेकर अब एक नई फिल्म बनेगी। ये कहना है फिल्म डायरेक्टर अमित जानी का। अमित जानी ने Crime Tak से खास बातचीत में इस बात का खुलासा किया कि जल्द ही वो फिल्म रिलीज करेंगे। उन्होंने कहा, 'इस फिल्म का नाम होगा कराची टू नोएडा'। अभी सीमा से बात नहीं हुई है। उम्मीद है कि वो इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभाएगी। इससे पहले कन्हैया लाल पर बन रही फिल्म में सीमा हैदर रोल करने के लिए तैयार हो गई है।'
सीमा हैदर पर बनेगी फिल्म, नाम होगा 'कराची टू नोएडा'
Seema Haider New Film Release: सीमा हैदर को लेकर अब एक नई फिल्म बनेगी।
ADVERTISEMENT
Seema Haider
08 Aug 2023 (अपडेटेड: Aug 8 2023 2:09 PM)
उन्होंने कहा, 'इसको लेकर अलग-अलग बातें कही जा रही है। मैं आपको क्लीयर कर दूं कि सीमा कन्हैया लाल पर बन रही फिल्म में काम करने के लिये तैयार है। हालांकि नई फिल्म के बारे में उनसे अभी बात नहीं हुई है।'
ADVERTISEMENT
Amit Jani: अमित ने कहा, 'लोग मुझे धमकियां दे रहे हैं। मैं डरना वाला नहीं हूं। मैं कोई बीजेपी का एजेंट नहीं हूं। '
इससे पहले फिल्म का ऑफर करने वाले डायरेक्टर अमित जानी को धमकी मिली थी। उन्होंने आरोप लगाया था कि सपा के पूर्व प्रवक्ता अभिषेक सोम और मोनू मानेसर ने उन्हें धमकी दी है। अमित जानी फायरफॉक्स मीडिया प्राइवेट हाउस लिमिटेड के प्रबंधक निदेशक हैं। वो उदयपुर में हुई कन्हैया लाल की हत्या पर फिल्म बना रहे हैं।
Seema Haider Latest: इससे पहले JANI FIREFOX प्रोडक्शन हाउस की टीम सीमा हैदर से मिलने उनके घर पहुंची थी। इसका एक वीडियो आया सामने आया था।
इस दौरान फिल्म डायरेक्टर जयंत सिन्हा और भारत सिंह ने सीमा हैदर का ऑडिशन लिया था। फिल्म में भारत की तरफ से RAW एजेंट का किरदार सीमा हैदर निभाएंगी। JANI FIREFOX प्रोडक्शन हाउस उदयपुर में दर्ज़ी कन्हैया लाल साहू की हत्या पर A TAILOR MURDER STORY नाम की फिल्म बना रहा है।
पूरा इंटरव्यू आप आज शाम 7 बजे Crime Tak You Tube Channel पर देख सकते हैं।
ADVERTISEMENT