अरविंद के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट
सीमा हैदर ने कहा - मुझे सचिन पंसद नहीं...
Seema Haider: सीमा हैदर ने कहा, 'मुझे सचिन पसंद नहीं है, बल्कि मुझे विराट कोहली पंसद है। विराट कोहली पाकिस्तान की अधिकत्तर महिलाओं को पसंद है।'
ADVERTISEMENT
seema haider love story update
24 Jul 2023 (अपडेटेड: Jul 24 2023 1:40 PM)
Seema Haider: सीमा हैदर ने कहा, 'मुझे सचिन पसंद नहीं है, बल्कि मुझे विराट कोहली पंसद है। विराट कोहली पाकिस्तान की अधिकत्तर महिलाओं को पसंद है।'
ADVERTISEMENT
एक वेबसाइट TRICITY TODAY के मुताबिक, ये कहना है सीमा हैदर का। सीमा ने साफ-साफ कहा कि वो भारत में World Cup देखने की चाहत में नहीं आई है, बल्कि वो सचिन से सच्चा प्यार करती है, इसलिए सब कुछ छोड़ कर यहां आई है। सीमा हैदर ने हमारे सहयोगी चैनल आज तक को भी इंटरव्यू दिया, जिसमें उसने कई खुलासे किए।
सीमा ने कहा, 'मेरे पति को बर्दाश्त नहीं हो रहा की मैंने हिंदू से शादी कर ली है। हिंदुस्तान चली गई, पाकिस्तान में न मेरा और न मेरे बच्चों का कोई अच्छा भविष्य है। मैंने नेपाल में ही मेरे बच्चों का नाम हिंदू रख दिया था। उनके नाम रखे हैं, प्रियंका, मुन्नी और राजा। मुझे फांसी दे दो, जो जांच करनी है कर लो लेकिन मुझे और पति सचिन को माफ कर दो अब बस हो गया।
Seema Haider: सीमा हैदर क्या पाकिस्तानी है? इसको लेकर अब नोएडा पुलिस ने पाकिस्तानी की एबेंसी को सीमा से संबंधित दस्तावेज भेजे हैं। ये पुख्ता होने के बाद इस मामले की जांच को एक दिशा मिलेगी। दस्तावेजों में सीमा के पास से बरामद पासपोर्ट, सीमा का पाकिस्तानी पहचान पत्र, सीमा के बच्चों का पासपोर्ट समेत कुछ और दस्तावेज है।
कितने फोन, कितने सिम सीमा से बरामद?
मामले की जांच जेवर थाना पुलिस कर रही है। सीमा ने दावा किया है कि उसने अपने मोबाइल से कोई डेटा डिलीट नहीं किया था। हालांकि पुलिस ने गाजियाबाद के फोरेंसिक लैब को सीमा का बरामद मोबाइल भेजा है जिसकी रिपोर्ट आनी बाकी है।
उधर, सीमा हैदर ने नागरिकता के लिए राष्ट्रपति के पास याचिका लगाई है। ऐसा उनके वकील ए पी सिंह का दावा है। उन्होंने क्राइम तक से खास बातचीत में कहा - मैंने राष्ट्रपति भवन के पास याचिका दाखिल की है।
सिंह के मुताबिक, ‘सीमा तलाकशुदा थी। 4 साल पहले उसने तलाक दिया था। नेपाल में आकर सचिन से शादी की। शादी से पहले हिंदू धर्म अपनाया। मुस्लिम धर्म को त्याग दिया। हिंदू रीति रिवाज से सीमा ने शादी की है और भारत आई है। उसके चार बच्चे है। उसे सुरक्षा मिलनी चाहिए।’
ADVERTISEMENT