सचिन के बच्चे की मां बनने वाली है सीमा हैदर, इंटरव्यू में किया खुलासा

सीमा हैदर ने एक बड़ी गुड न्यूज भी दे दी है. सीमा हैदर इसी साल सचिन के बच्चे की मां बनेंगी.

Crime Tak

Crime Tak

01 Jan 2024 (अपडेटेड: Jan 1 2024 2:05 PM)

follow google news

Seema Haider News: भारत से लेकर पाकिस्तान तक जो किस्से गूंजे उनमें सीमा हैदर और सचिन की कहानी प्रमुख थी. अब नए साल के स्वागत के साथ ही सीमा हैदर ने एक बड़ी गुड न्यूज भी दे दी है. सीमा हैदर इसी साल सचिन के बच्चे की मां बनेंगी.

मां बनेंगी सीमा हैदर 

एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में सीमा हैदर ने अपने मां बनने का खुलासा करते हुए कहा कि वह जल्द ही मां बनेंगी. जब उनसे पूछा गया कि क्या वह होली के समय तक मां बन जाएंगी, इस पर सीमा हैदर ने जवाब देते हुए कहा इतनी जल्दी तो नहीं लेकिन हां मेरा और सचिन का एक बच्चा जरूर होगा.

सचिन के पिता ने भी सीमा हैदर के गर्भवती होने की बात की पुष्टि की. इंटरव्यू के दौरान सचिन के पिता और सीमा हैदर के ससुर ने कहा कि उन्होंने बहू का हाथ देखा है और लड़का होगा. सीमा के ससुर ने कहा कि वह हाथ देखकर जो कहते हैं वह कभी झूठ नहीं होता.

इसी बीच सीमा हैदर ने इंटरव्यू के दौरान कहा कि वह सचिन से बच्चा चाहती हैं. गौरतलब है कि मूल रूप से पाकिस्तान की रहने वाली और मोबाइल पर पबजी खेलने की शौकीन सीमा हैदर को उत्तर प्रदेश के सचिन से प्यार हो गया. अवैध तरीके से नेपाल के जरिए पाकिस्तान से हिन्दुस्तान आ गई थी और सीधे उसके गांव पहुंच गई थी. 

नेपाल के एक मंदिर में उनकी शादी हुई और अब सीमा ने बताया है कि 2024 में उनके घर एक नन्हें मेहमान का स्वागत होगा. हालाँकि, पाकिस्तान से भारत में अपने अपरंपरागत प्रवेश पर, सीमा को पाकिस्तानी एजेंट होने के आरोपों का सामना करना पड़ा. सुरक्षा एजेंसियों ने उससे कई दिनों तक पूछताछ की.

सीमा हैदर ने घोषणा की कि उनके बारे में किसी भी अफवाह या अटकल के बावजूद, अब उनका पाकिस्तान लौटने का कोई इरादा नहीं है क्योंकि वह भारत में हैं। विशेष रूप से, सीमा हैदर के गुलाम हैदर से पिछली शादी से चार बच्चे हैं और वह उन सभी के साथ पाकिस्तान से भारत आई थी।

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp