Sachin Seema Love Story: सोशल मीडिया की सनसनी बन चुके सचिन मीणा और सीमा हैदर का एक और कारनामा सोशल मीडिया पर बवाल मचा रहा है। लेकिन इस बार कुछ और नहीं बल्कि सचिन ने सीधे सीधे अपने ससुराल यानी पाकिस्तान को निशाना बनाया है। नए वायरल वीडियो में सचिन ने एक पैगाम पाकिस्तानियों को दिया है। पिछले दिनों पाकिस्तान से कई लोगों ने सचिन के बारे में खूब उल्टी सीधी बातें कहीं थीं, उसी के जवाब में पलटवार करते हुए सचिन ने कहा है कि थोड़ी शर्म कर लो मैं तुम्हारा जीजा हूं और जीजा से इज्जत से बात की जाती है।
सचिन ने कहा, पाकिस्तानियों...मैं तुम्हारा जीजा हूं... तुम्हारे मुल्क का दामाद....तमीज से बात करो
Sachin Meena Video Viral : सचिन ने नए वायरल वीडियो में पाकिस्तानियों से कहा है कि थोड़ी शर्म कर लो मैं तुम्हारा जीजा हूं।
ADVERTISEMENT
सचिन मीणा और सीमा हैदर
03 Jan 2024 (अपडेटेड: Jan 3 2024 9:10 AM)
रील बनाकर जमकर धोया
ADVERTISEMENT
सचिन मीणा और सीमा हैदर की लव स्टोरी ऐसी है जिसने भारत के साथ साथ पाकिस्तान में भी जमकर सुर्खियां बटोरी है। खबर सामने आई थी कि सीमा हैदर सचिन के बच्चे की मां बनने वाली है। और इस बात की पुष्टि खुद सीमा हैदर ने अपनी एक पोस्ट के जरिए की थी। इसी बीच पाकिस्तान में सोशल मीडिया पर सचिन को लेकर बहुत सी बातें की जाने लगी थीं। और उन तमाम बातों का जवाब सचिन ने एक ही पैगाम में देकर सबको खामोश कर दिया।
मजे मजे में मौज ली
सबसे कमाल की बात तो ये है कि सचिन ने ये सारी बाती एक रील के जरिए मजे मजे में कही और ये रील सचिन और सीमा ने मिलकर बनाई। रील में देख रहा है कि सचिन औरसीमा दोनों बैठे हैं। तब सचिन कहता है ‘’ पाकिस्तान का तो मैं दामाद हूं ऐसे में पाकिस्तान के लोगों का जीजा लगा, तो फिर पाकिस्तानियों थोड़ी तो शर्म कर लो, अपने जीजा को कोई उल्टा सीधा कहता है क्यों इज्जत से बात करो, मजे की बात ये है कि सचिन की बातों में सीमा भी हां में हां मिलाती दिखाई दे रही है।
पबजी खेलते खेलते लव
2020 में पब्जी गेम खेलते खेलते पाकिस्तान की रहने वाली सीमा हैदर लव हो गया था और यूपी के सचिन के प्यार में सीमा इस कदर दीवानी हुई कि वो अवैध तरीके से नेपाल के रास्ते पाकिस्तान से हिन्दुस्तान पहुँच गई।
सीमा की प्रेम कहानी
सचिन और सीमा ने नेपाल के ही एक मंदिर में शादी की थी। और उसके बाद सीमा हैदर नोएडा आकर रहने लगी थी। इस बात को लेकर काफी शोर मचा। हंगामा हुआ आरोप लगे यहां तक कि सीमा हैदर के अवैध तरीके से भारत आने के बाद उस पर पाकिस्तान का एजेंट होने का भी इल्जाम लगाया गया। जिसकी वजह से भारत की सुरक्षा एजेंसियों ने कई दिनों तक सीमा हैदर से पूछताछ की थी। सीमा हैदर ने कहा था कि चाहे भले उनकी यहां जान चली आए लेकिन वो अब लौटकर पाकिस्तान नहीं जाएंगी. बता दें कि सीमा हैदर के अपने पहले पति गुलाम हैदर से चार बच्चे हैं। सीमा अपने सभी बच्चों को लेकर पाकिस्तान से हिन्दुस्तान आई थीं।
ADVERTISEMENT