Seema Haider Update: सीमा हैदर मामले में सुर्खियां बड़ी तेजी से बदल रही हैं। अब तो एक एक छोटी से छोटी बात का बतंगड़ बना जा रहा है। और ये मुंह जुबानी जंग कानून के अखाड़े में जाती दिखाई देने लगी है। आलम ये है कि अब सीमा हैदर के साथ साथ खुली चुनौती देने वाली मिथिलेश भाटी भी कानूनी दांव पेच आजमाने की वकालत करती दिखाई पड़ने लगीं।
मिथिलेश भाभी को चैलेंज कुबूल है, कहा जब नोटिस आएगा तब देखा जाएगा
seema haider and sachin: सीमा हैदर और मिथिलेश भाभी का झगड़ा अब सुर्खियों में रंग बदलने लगा है। लगता है कि मिथिलेश भाभी को चैलेंज कुबूल है।
ADVERTISEMENT
सीमा हैदर और मिथिलेश भाटी के बीच कानूनी जंग
17 Aug 2023 (अपडेटेड: Aug 17 2023 9:20 AM)
ADVERTISEMENT
मिथिलेश को लीगल नोटिस मिल सकती
ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा में हने वाली मिथिलेश भाटी को एक तरफ लीगल नोटिस भेजने की बात चल रही है क्योंकि उसने सचिन के लिए लप्पू सा सचिन, झिंगुर सा लड़का कहा था। और जबसे ये बात निकली तभी से इसको लेकर सोशल मीडिया पर सारा मामला छाया हुआ है।
लीगल नोटिस की देखी जाएगी
हालांकि इस सिलसिले में जब मिथिलेश भाटी से पूछा गया कि उसे लीगल नोटिस आ सकता है तो मिथिलेश ने कहा कि उसे कोई फिक्र नहीं जब आएगा तब देखा जाएगा। क्या करेंगे ज्यादा से ज़्यादा फांसी लगवा देंगे, जेल भिजवा देंगे, कालापानी करवा देंगे, उससे ज़्यादा तो कुछ नहीं होगा।
सचिन का अपमान न करने का दावा
सचिन को लेकर उनकी कही बातें इंस्टाग्राम से लेकर ट्विटर-फेसबुक तक उनके मीम्स, रील्स, मिमिक्री के वीडियोज में जमकर खिंचाई की जा रही है। मिथिलेश ने कहा था कि मैंने सचिन का किसी तरीके से कोई अपमान नहीं किया है. गांव की भाषा में यह रोजमर्रा की बोली का ही एक हिस्सा है. गांव में जिसकी टांगें पतली-सी होती हैं, उसको लप्पू-सा या सरकंडा-सा कह देते हैं. तो उन्होंने भी सचिन को किसी तरीके से अपमानित नहीं किया है. साथ ही मिथिलेश भाटी ने कहा कि सचिन मीणा का छोटे भाई तो अपनी भाभी सीमा हैदर को 'कतई जहर' बोलकर पुकारता है. सचिन तो बहुत शरीफ है और वह खाली मोहरा है, अब पता नहीं सीमा कहां जाकर रुकेगी.
जुबानी जंग बनी कानूनी लड़ाई
अब जब जुबान की बात शुरू हुई, साथ ही बात सीमा हैदर और मिथिलेश भाभी की चल निकली तो यहां भी जुबानी जंग अब देख लेने वाली धमकी के दायरे तक पहुँचती दिखाई पड़ने लगी है। असल में ये बात तब निकलकर सामने आई जब जाने माने वकील ए पी सिंह ने सीमा हैदर और मिथिलेश भाभी की बातों के बीच में दखल बनाई।
गलत बयानबाजी
वकील ए पी सिंह का कहना है कि मिथिलेश ने जो कुछ भी सीमा और सचिन के बारे में कहा है वो सरासर गलत है। ऐसे में उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की बात कही जा रही है। अपने हिन्दुस्तानी प्रेमी की खातिर सरहदों को लांघकर नेपाल के रास्ते से होती हुई पाकिस्तान से भारत पहुँची सीमा हैदर तो इस वक़्त हिन्दुस्तान की सनसनी बन गई लेकिन इसी बीच सीमा के प्रेमी सचिन को लेकर मिथिलेश भाटी सामने आई। अपनी बयानबाजी की वजह से मिथिलेश भाटी अचानक सुर्खियों में आ गई।
मिथिलेश भाटी ने उठाई आवाज
मिथिलेश भाटी भी ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा में ही रहती हैं और सचिन की पड़ोसी भी हैं। जब उन्हें सीमा और सचिन की लव स्टोरी का पता चला तो उन्होंने इसके खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की। यहां तक तो बात ठीक थी लेकिन जब उन्होंने सीमा को लेकर सचिन के बारे में जो बातें कहीं उन बातों पर सीमा ने भी ऐतराज जताया।
ADVERTISEMENT