Delhi News: दिल्ली के होटल में 30 साल के युवक की लाश का क्या है राज़? खुदकुशी की आशंका

Delhi Crime: मध्य दिल्ली के करोल बाग क्षेत्र में 30 वर्षीय एक व्यक्ति ने एक होटल में कथित रूप से आत्महत्या कर ली।

जांच में जुटी पुलिस

जांच में जुटी पुलिस

25 Apr 2023 (अपडेटेड: Apr 25 2023 2:59 PM)

follow google news

Delhi Crime News: मध्य दिल्ली के करोल बाग क्षेत्र में 30 वर्षीय एक व्यक्ति ने एक होटल में कथित रूप से आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि सोमवार को गोल्डन डीलक्स होटल के एक कमरे में यह व्यक्ति मृत मिला।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि गली हाजी इस्माइल, मोहल्ला कब्रिस्तान का निवासी मोहम्मद आमिर होटल के कमरे में फांसी पर लटका मिला। उन्होंने बताया कि उसकी जेब से एक मोबाइल फोन, पैनकार्ड, 3210 रुपये नकद मिले हैं । उन्होंने बताया कि उसके परिवार को इस घटना की सूचना दे दी गयी है।

पुलिस के मुताबिक प्राथमिक जांच से पता चला है कि उसने जनवरी में शादी की थी।

पुलिस के अनुसार शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है। उसके मुताबिक प्रथमदृष्टया यह आत्महत्या का मामला जान पड़ता है । पुलिस मामले की जांच कर रही है।

(PTI)

    follow google newsfollow whatsapp