Hunt For Amritpal : पंजाब के भगोड़े और वारिस पंजाब दे का सरगना आगे आगे भाग रहा है। जबकि पंजाब के साथ साथ सात सात राज्यों की पुलिस भी इस भगोड़ेअमृतपाल सिंह को हथकड़ियों में जकड़ने की फिराक में घूम रही है। लेकिन वो किसी परछाईं की तरह खाकी को गच्चा देता घूम रहा है। कभी वो किसी गाड़ी में टोल के कैमरे में कैद नज़र आता तो कभी किसी सीसीटीवी फुटेज में वो मोटरसाइकिल पर जाता दिखाई पड़ता। मगर सामने आ रही हर दूसरी तस्वीर में अमृतपाल का हुलिया और हालात दोनों ही बदले नज़र आते...और उसकी इसी चाल ने पुलिस को बड़ी उलझन में डाल रखा है कि आखिर इस बहरुपिये पर नज़र रखी भी जाए तो कैसे और कहां।
Search For Amritpal Singh: जुगाड़ से पुलिस के सामने से इस तरह से निकल गया अमृतपाल सिंह, लिफ्ट देने वाले को 100 रुपये भी दिए थे
Search For Amritpal : अमृतपाल सिंह लगातार भाग रहा है...और पंजाब पुलिस सांप गुज़र जाने के बाद लकीर पीटती दिखाई दे रही है। पिछले एक हफ्ते से पुलिस के साथ छुपन छुपाई खेल रहा अमृतपाल सिंह पुलिस की आंखों के सामने से निकल गया और पुलिस उसे देख ही नहीं स
ADVERTISEMENT
जुगाड़ में बैठकर इस तरह से भागा था अमृतपाल सिंह
24 Mar 2023 (अपडेटेड: Mar 24 2023 10:28 AM)
इसी बीच अमृतपाल की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर इस कदर वायरल हुई कि पुलिस का माथा घूम गया। हुया ये कि पुलिस के सामने एक तस्वीर आई जिमें अमृतपाल को एक ‘जुगाड़’ वाली गाड़ी में पीछे की तरफ बैठा नज़र आया...पुलिस भागी भागी उस जुगाड़ की गाड़ी चलाने वाले के पास जा पहुँची। खुलासा हुआ कि लखबीर सिंह लक्खा नाम के उस शख्स ने बताया कि अमृतपाल सिंह को उसने अपनी गाड़ी में लिफ्ट तो दी थी लेकिन अमृतपाल ने भाड़े के तौर पर उसे 100 रुपये भी दिए थे। पुलिसवालों ने जब लखबीर सिंह लक्खा को अमृतपाल का फोटो दिखाया तो वो बोला फोटो सही है, वही है जिसे उसने गाड़ी में लिफ्ट दी थी।
ADVERTISEMENT
लेकिन लखबीर सिंह लक्खा ने जब पुलिस को एक ऐसी बात बताई तो पुलिस ने अपना ही सिर धुन लिया। लखबीर सिंह के मुताबिक जब वो अमृतपाल सिंह को गाड़ी में बिठाकर जा रहा था तो रास्ते में उसे कई जगह पुलिसवाले दिखाई दिए...लेकिन किसी ने उसकी गाड़ी की चेकिंग ही नहीं की और वो बड़े आराम से पुलिस के सामने से अमृतपाल सिंह को लेकर निकल गया।
लखबीर सिंह लक्खा असल में जालंधर देहात के गांव शेखूपुर से गुरुवार को निकला था...और जो तस्वीर सामने आई वो भी उसी रोज दोपहर की है जब उसे सीसीटीवी में देखा गया।
मजे की बात ये है कि अमृतपाल सिंह ने अपने एक साथी के संग उसी जुगाड़ गाड़ी में अपनी बाइक प्लेटिना रखता हुआ दिखाई दिया था। और वो तस्वीर एक रोज बाद सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो मीडिया के कैमरों ने सबसे पहले उस बाइक और गाड़ी को ढूंढ निकाला था।
लक्खा ने बताया कि वो अपने घर से निकलकर मेहतपुर जा रहा था, रास्ते में उसे दो लोग मिले। उन्होंने बताया कि उनकी बाइक पंचर हो गई है इसलिए वो अपनी गाड़ी में उन्हें लिफ्ट दे दे बदले में वो उसे 100 रुपये दे देंगे। लक्खा ने कहा कि उसने बड़े ही आराम से उन्हें अपनी गाड़ी में बिठा लिया और मेहतपुर तक ले गया। लक्खा ने कहा कि उसे पता ही नहीं था कि जिसने उससे लिफ्ट मांगी वो अमृतपाल सिंह है। लेकिन जब पुलिस ने पूछताछ की तब जाकर पता चला कि उसने जिसे लिफ्ट दी थी वो तो अमृतपाल सिंह ही था।
इसी बीच पुलिस ने अमृतपाल सिंह को छिपने में मदद करने वाली उस महिला को गिरफ्तार कर लिया है जिसने न सिर्फ अमृतपाल को छिपने में मदद की बल्कि उसे भागने में भी सहायता मुहैया करवाई।
इसी बीच पुलिस ने अमृतपाल सिंह और उसके साथियों को पकड़ने की कोशिश में लगातार छापामारी कर रही है। मगर अमृतपाल लगातार गाड़ियों को बदलकर पुलिस को चकमा दे रहा है। बकौल पुलिस अमृतपाल सिंह के कदमों के निशान बताते हैं कि वो शाहकोट से नवा किला, सलेमा, उधोवाल, नंगल अंबिया और फिर दारापुर होकर वहां से निकल गया। पुलिस के मुताबिक एक मर्सिडीज कार उडूवल से मिली थी।
ADVERTISEMENT