UP Crime News: उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर जिले में बिजली चोरी करने वालों के साथ सांठगांठ के आरोप में विद्युत निगम ने उप मंडल अधिकारी (एसडीओ) व कनिष्ठ अभियंता (जेई) को निलंबित कर दिया है।
बिजली चोरी के मामले में एसडीओ और जेई निलंबित
उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर जिले में बिजली चोरी करने वालों के साथ सांठगांठ के आरोप में विद्युत निगम ने उप मंडल अधिकारी (एसडीओ) व कनिष्ठ अभियंता (जेई) को निलंबित कर दिया है।
ADVERTISEMENT
SDO and JE suspended in case of power theft
• 07:04 AM • 30 Mar 2023
जिले के विद्युत विभाग के मुख्य अधिशासी अभियंता राजीव मोहन ने बताया कि पिछले बृहस्पतिवार को छलेरा व सदरपुर कॉलोनी में चार स्थानों पर अवैध तरीके से ई- रिक्शा व बैटरी चार्ज करने के मामले सामने आए थे और इसमें डेढ़ करोड़ रुपये की बिजली चोरी पकड़ी गई थी।
ADVERTISEMENT
उन्होंने बताया कि इस मामले में जांच के बाद एसडीओ बृजमोहन सोनी और जेई मोहन स्वरूप की संलिप्तता मिली और उन्हें निलंबित करते हुए सहारनपुर जिले से संबद्ध कर दिया गया है।
विद्युत विभाग के अधिकारियों के अनुसार, प्रकरण में जांच का दायरा और बढ़ने पर कुछ और अधिकारियों पर कार्रवाई की संभावना है।
ADVERTISEMENT