आशीष श्रीवास्तव के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट
SDM ज्योति मौर्य की मुश्किलें बढ़ी, उनके खिलाफ जांच शुरू
SDM Jyoti Maurya: SDM ज्योति मौर्य (PCS Jyoti Maurya) की जिंदगी में मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही है।
ADVERTISEMENT
SDM Jyoti Maurya
02 Aug 2023 (अपडेटेड: Aug 2 2023 12:35 PM)
SDM Jyoti Maurya: SDM ज्योति मौर्य (PCS Jyoti Maurya) की जिंदगी में मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही है। नियुक्ति विभाग ने उनके खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं। दरअसल, ज्योति के पति आलोक मौर्य (Alok Maurya) ने अनियमित लेनदेन संबंधी शिकायतें की हैं। दरअसल, ये मामला उस वक्त सुर्खियों में आया था, जब आलोक ने ज्योति के खिलाफ मीडिया में बयानबाजी की थी। इसका वीडियो भी वायरल हुआ था। इस वीडियो में आलोक ने रोते-रोते ज्योति पर तमाम आरोप लगाए थे।
ADVERTISEMENT
यहां तक कहा गया था कि ज्योति को पढ़ाने के लिए आलोक ने सारा पैसा लगाया, लेकिन ज्योति एहसान-फरामोश निकली। ज्योति पर अफेयर रखने का भी आरोप लगा।
अब ज्योति के खिलाफ पूरे मामले की जांच प्रयागराज के कमिश्नर विजय विश्वास पंत करेंगे। उन्होंने एक कमेटी का गठन किया है। इस कमेटी में प्रयागराज के एडीएम प्रशासन और वहीं की एसीएम फर्स्ट को भी रखा गया है।
उधर आलोक की भी मुश्किलें लगातार बढ़ रही हैं। बीवी ज्योति ने तो आलोक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है ही, लेकिन भाभी ने भी आलोक के खिलाफ एक FIR दर्ज करवाई है। आलोक की भाभी शुभ्रा मौर्य का आरोप है कि शादी के बाद से उन्हें दहेज के लिए प्रताड़ित किया गया।
उधर, ज्योति ने अदालत में तलाक का केस और दहेज प्रताड़ना का मुकदमा दर्ज कराया है।
ADVERTISEMENT