कृष्ण गोपाल राज के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट
SDM Jyoti Maurya: ज्योति ने खुल कर अपने दिल की बातें कही
SDM Jyoti Maurya Update: ज्योति बहुत बेचैन है। सोशल मीडिया पर उनके बारे में पता नहीं क्या-क्या बोला जा रहा है। अब ज्योति ने खुल कर अपने दिल की बातें कही हैं।
ADVERTISEMENT
ज्योति ने खुल कर अपने दिल की बातें कही हैं
18 Jul 2023 (अपडेटेड: Jul 18 2023 1:54 PM)
SDM Jyoti Maurya Update : ज्योति बहुत बेचैन है। सोशल मीडिया पर उनके बारे में पता नहीं क्या-क्या बोला जा रहा है। अब ज्योति ने खुल कर अपने दिल की बातें कही हैं। ज्योति ने कहा, 'भले ही अब आलोक कह रहे हैं कि वो समझौता करने के लिए तैयार हैं, लेकिन ये कोई नहीं जानता कि उन्होंने मेरे साथ क्या-क्या किया है, महिला चाहे कोई भी हो, चाहे वो नौकरी करने वाली हो या एक गृहणी, सेल्फ रिस्पेक्ट सभी को प्यारी होती है। मैंने उनसे अलग होने का जो भी फैसला लिया वो सही है।'
ADVERTISEMENT
वो बोलीं, 'आलोक के परिवार ने सिर्फ मुझे ही प्रताड़ित नहीं किया। इसका शिकार मेरी जेठानी भी हुई। मेरी जेठानी के अलावा हमारी एक देवरानी भी है, जो इसका शिकार हुई। आलोक के घर वाले उसके साथ भी मारपीट करते हैं। हम तीनों बहुओं से दहेज और पैसा मांगते रहते हैं। देवरानी ने तो इसे लेकर थाने में रिपोर्ट भी दर्ज करवाई है। सोशल मीडिया पर मुझे लेकर रील्स, मीम्स और अश्लील गाने वालों के खिलाफ मैं केस दर्ज करवाऊंगी। ऐसे किसी का चरित्र हनन करना बिल्कुल भी सही नहीं है।'
दोनों के बीच विवाद चल रहा है। ज्योति ने तलाक की अर्जी अदालत में दाखिल की है। साथ-साथ दहेज का केस भी दर्ज कराया है। उधर, आलोक ने ज्योति पर धमकाने और उसका अफेयर होने जैसी बातें कही है। मनीष दुबे के खिलाफ विभागीय जांच चली है। उसमें वो दोषी करार दिया गया है। ऐसे में क्या आने वक्त में मनीष के खिलाफ एफआईआर दर्ज होती है या नही? ये देखने वाली बात होगी।
ADVERTISEMENT