दिल्ली के दिल कहे जाने वाले कनॉट प्लेस के पास बुधवार की आधी रात को जो हंगामा हुआ उसने सनसनी फैला दी। कुश्ती संघ के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ धरने पर बैठे खिलाड़ियों की कल रात पुलिस से झड़प हो गई ..। बारिश में फोल्डिंग बेड को लेकर मामला ऐसा गरमाया कि नौबत हाथापाई तक आ गई ...।
जंतर मंतर पर 'मिड नाइट ड्रामा', पुलिस ने जब ऐसे पकड़ा तो भड़क उठीं महिला पहलवान
Jantar Mantar Mid Night Drama: जंतर मंतर पर 3 मई की आधी रात को उस वक़्त जमकर हंगामा हुआ जब धरना दे रहे पहलवानों और दिल्ली पुलिस के बीच झड़प हो गई।
ADVERTISEMENT
जंतर मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों और पुलिस के बीच आधी रात के बाद जमकर झड़प हुई
04 May 2023 (अपडेटेड: May 4 2023 7:21 AM)
ADVERTISEMENT
बात इसलिए भी बिगड़ने लगी क्योंकि दिल्ली के पुलिस के जवानों ने महिला पहलवानों को जब पकड़ने की कोशिश की तो बवाल हो गया। महिला पहलवान तो पहले से ही भड़की हुईं थी। वहां धरने पर मौजूद तमाम पहलवान और समर्थक पुलिस के खिलाफ ताल ठोंकने को उतारू हो गए। दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे खिलाड़ियों ने पुलिस पर गालीगलौज और मारपीट तक का आरोप लगाया है।
साक्षी मलिक और विनेश ने आरोप लगाया है कि नशे में धुत एक पुलिसकर्मी ने उनसे बदतमीजी की...इसके बाद वहां मौजूद बाकी पहलवानों ने हंगामा कर दिया विवाद इतना बढ़ा कि अपनी बहन विनेश फोगाट के समर्थन में आए दुष्यंत को सिर में चोट लगी...। हंगामे के बाद खिलाड़ियों के समर्थन में जंतर मंतर पहुंचे आप नेताओं, किसान नेताओं और दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल को पुलिस ने हिरासत में ले लिया और धरनास्थल सील कर दिया गया।
सच कहा जाए तो जंतर मंतर पर मिड नाइट ड्रामा देखने को मिला। एक तरफ अंतरराष्ट्रीय पहलवान विनेश ने पुलिस पर जानलेवा हमले का आरोप लगाया तो बजरंग पूनिया ने उसी वक़्त देश के गृह मंत्री अमित शाह को एक चिट्ठी लिखकर दिल्ली पुलिस की शिकायत कर डाली।
3 मई को आधी रात के वक़्त जंतर मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों और दिल्ली पुलिस के बीच जमकर कुश्ती हुई। बात पहले घेराबंदी से शुरू हुई और फिर देखते ही देखते नोंक झोंक होने लगी। धरना दे रहे पहलवानों का आरोप है कि पुलिस ने जबरन वहां सभी को पहले खदेड़ने की कोशिश की और बाद में उनके साथ मारपीट भी की।
सबसे हैरानी की बात ये है कि इस मिड नाइड ड्रामे के बाद मौके पर पहुँचे दिल्ली महिला आयोग की प्रमुख स्वाति मालिवाल, दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज और विधायक कुलदीप समेत कई नेताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
ADVERTISEMENT