ये सनसनीखेज़ मामला राजस्थान के अलवल के एक स्कूल का है, और गैंगरेप की इस वारदात का खुलासा तब हुआ जब एक बच्ची ने स्कूल जाना ही छोड़ दिया क्योंकि उसके साथ उसके स्कूल के प्रिंसिपल और टीचरों ने एक नहीं बल्कि दो दो बार गैंगरेप किया। जब घरवालों ने उससे स्कूल ना जाने की वजह पूछी तो जो जवाब मिला उसने उनके पैर के नीचे से ज़मीन खिसका दी।
इस स्कूल में हो रहा है बच्चियों का GANGRAPE? महिला टीचर बना रही हैं RAPE का वीडियो
school principal and 3 teachers gang-raped student
ADVERTISEMENT
08 Dec 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:10 PM)
अलवर के एक सरकारी स्कूल में 10वीं क्लास में पढ़ने वाली छात्रा ने आरोप लगाया कि स्कूल की दो महिला टीचर्स ने उसे मुफ्त में ड्रेस, कॉपी और किताब देने के लालच के साथ ही उसकी फीस भरने का लालच दिया। बाद में वो उसे स्कूल के पास ही रहने वाले एक टीचर के घर ले गई। वहां स्कूल के प्रिंसिपल और दो अन्य टीचर पहले से शराब पी रहे थे। वहां जाने के बाद एक महिला टीचर ने उसके कपड़े उतरवाये। बाद में सभी चार पुरूष शिक्षकों ने उसके साथ गैंगरेप किया। इस दौरान दोनों महिला टीचर इस गैंगरेप का वीडियो बनाती रही।
ADVERTISEMENT
पीड़ित लड़की का कहना है कि जब उसने शिक्षकों के इस काम का विरोध किया तो उसे फेल करने और वीडियो वायरल करने की धमकी दी गई। उसके कुछ दिन बाद फिर से महिला टीचर के पति और दूसरे लोगों ने उसके साथ गैंगरेप किया। मामला खुला तब जब बच्ची ने स्कूल जाना छोड़ दिया। पिता ने जब अपनी बेटी से इस संबंध में बातचीत की तब इस खौफनाक वारदात का खुलासा हुआ।
बताया जा रहा है कि लड़की के पिता पेशे से एक ट्रक ड्राइवर हैं और उसकी मां मूक-बधिर हैं। लड़की के पिता काम के सिलसिले में अक्सर बाहर रहते हैं। हाल ही में जब वो अपने घर लौटे तो उन्हें पता चला कि उनकी बेटी गैंगरेप का शिकार हो गई। ये खुलासा होते ही पिता ने अपनी पीड़ित बच्ची को लेकर थाने पहुंच गए और आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया।
इतना ही नहीं इस छात्रा के अलावा तीन और छात्राओं ने भी इस स्कूल के शिक्षकों के खिलाफ छेड़छाड़ करने का मामला दर्ज कराया है। इनमें एक छात्रा छठी, दूसरी चौथी और तीसरी छात्रा तीसरी कक्षा में पढ़ती है। बता दें कि पिछले साल इसी स्कूल के एक दूसरे शिक्षक के खिलाफ भी इसी तरह का मामला दर्ज कराया गया था जिसमें उनकी गिरफ्तारी भी हुई थी।
ADVERTISEMENT