छापे में पकड़ी गई थी मुख्तार की बहू निकहत, छह महीने बाद SC से मिली जमानत और हिदायत

sc grants bail to abbas ansari wife nikhat : कानून को ठेंगा दिखा कर जेल में पति से मिलने जाने वाली निकहत बानों को आखिरकार सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दे ही दी।

अब्बास अंसारी और निकहत बानो

अब्बास अंसारी और निकहत बानो

18 Aug 2023 (अपडेटेड: Aug 18 2023 10:10 AM)

follow google news

Abbas Ansari Wife Nikhat: उत्तर प्रदेश का बाहुबलि या माफिया के घर परिवार से जुड़ा कोई अगर जेल से बाहर है तब तो उसके सिर पर आफत लटककी ही रहती है, जेल में बंद होने के बाद भी उसकी रातों की नींद और दिन का चैन उड़ा हुआ है। ये बात तब कही जाने लगी जब जेल में बंद बाहुबली मुख्तार अंसारी की बहू और विधायक अब्बास अंसारी की पत्नी निकहत बानों को चित्रकूट की रगौली जेल से रिहा तो कर दिया गया लेकिन अब उसके पति यानी अब्बास अंसारी की मुश्किलें और भी ज़्यादा बढ़ने वाली है। 

मुख्तार की बहू निकहत को पुलिस ने जेल में छापा मारकर पकड़ा था

मुख्तार अंसारी की बहू की रिहाई

चित्रकूट की रगौली जेल में मुख्तार अंसारी की बहू को रिहा करने का आदेश सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया है। निकहत पर इल्जाम यही है कि वो अपने पति अब्बास अंसारी से गैर कानूनी मुलाकात के मामले में जेल में बंद थी।  निकहत 6 महीने से जेल में बंद थी लेकिन सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद उसकी रिहायी मुमकिन हो सकी। निकहत पर आरोप है कि वो गैर कानूनी तरीक से जेल में बंद अपने विधायक पति से मुलाकात करने जाती थी। 10 फरवरी को प्रशासन की छापेमारी के दौरान वो बरामद हुई थी।

सुप्रीम कोर्ट ने दी जमानत

इसी महीने की 11 तारीख को सुप्रीम कोर्ट ने सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के विधायक अब्बास अंसारी की पत्नी निकहत बानों को जमानत दी थी। जस्टिस ए एस बोपन्ना और जस्टिस एम एम सुंदरेश की बेंच ने ये कहते हुए राहत दी कि याचिकाकर्ता एक महिला है और एक साल के बच्चे की मां है। 

सुप्रीम कोर्ट ने निकहत को जमानत के साथ हिदायत भी दी

सुप्रीम कोर्ट से सशर्त रिहाई

समाचार एजेंसी के मुताबिक कोर्ट का कहना है कि इस बात को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है कि याचिकाकर्ता एक महिला है और उसका एक साल का बच्चा भी है। ऐसे में इस बैकग्राउंड पर याचिकाकर्ता पर लगाए गए आरोपों की प्रकृति को ध्यान में रखते हुए हम ये सही मानते हैं कि याचिकाकर्ता को जमानत पर रिहा किया जाए। बाकी काम ट्रायल कोर्ट करेगा। ट्रायल कोर्ट ने कुछ शर्तें लगाई हैं वो उचित हैं। जमानत की तमाम शर्तों के बीच एक शर्त ये भी है कि ट्रायल कोर्ट से उचित आदेश लेने के बाद ही वो अपने पति से मिलने जा सकती हैं। 

हिदायतों के साथ रिहाई

सुप्रीम कोर्ट ने निकहत बानों को निर्देश दिया है कि वो किसी भी सूरत में जमानत की शर्तों का उल्लंघन न करें, निकहत ने सुप्रीम कोर्ट में इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश को चुनौती दी थी। हाई कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी थी। आरोपों की गंभीरता को देखते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने 29 मई को उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी थी।

चित्रकूट जेल में बंद है अब्बास अंसारी

छापामारी में पकड़ी गई

असल में 10 फरवरी 2023 को पुलिस और जिला प्रशासन ने चित्रकूट जिले जेल में छापामारी की। और उसी छापामारी के दौरान पता चला कि नियमों को ताक पर रख कर विधायक अब्बास अंसारी की पत्नी निकहत लगातार मुलाकात करती हैं। इतना ही नहीं, निकहत के पास से कई मोबाइल और विदेशी मुद्रा भी बरामद हुई थी। आरोप तो यहां तक लगाए गए थे कि उन्होंने गवाहों को धमकाने के साथ साथ पति के लिए जेल में सुविधाएं उपलब्ध कराने, जेल अधिकारियों और कर्मचारियों को लालच देने और उन्हें नज़राना दिया जो कायदे कानून की धज्जियां उड़ाता है। 

निकहत के चक्कर में सब सस्पेंड

इसके अलावा पुलिस ने फराज खान को भी गिरफ्तार किया था जिस पर इल्जाम था कि उसने निकहत को चित्रकूट जेल के पास एक घर दिलाने में मदद की थी और अब्बास अंसारी से उसकी मुलाकात करवाई थी। इसके अलावा पुलिस ने जेल वार्डन जगमोहन, जेलर संतोष कुमार, जेल अधीक्षक अशोक कुमार सागर और डिप्टी जेलर चंद्रकला को भी गिरफ्तार किया गया था। इस सिलसिले में अब्बास अंसारी, निकहत बानों, नियाज, खान और नवनीत सचान के खिलाफ पहले ही आरोप पत्र दाखिल किया जा चुका है। दारोगा श्याम देव सिंह की शिकायत पर 11 फरवरी को कर्वी थाना में उनके खिलाफ मामला दर्ज किय गया था। मऊ से विधायक और मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी मनी लॉन्ड्रिंग के सिलसिले में जेल में बंद हैं। 

    follow google newsfollow whatsapp