'तिहाड़ में मसाज करवा रहे मंत्री सत्येंद्र जैन' ED को सब कुछ कैसे पता चला ?

Satyendar Jain : मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में तिहाड़ जेल में बंद सत्येंद्र जैन के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कोर्ट में शिकायत दर्ज कराई थी।

CrimeTak

03 Nov 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:29 PM)

follow google news

जितेंद्र बहादुर सिंह के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट

Satyendar Jain : AAP नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री सतेन्द्र जैन को जेल में स्पेशल ट्रीटमेंट के मामले में केंद्रीय गृह मंत्रालय सख्त हो गया है। गृह मंत्रालय ने दिल्ली सरकार के चीफ सेक्रेट्री से इस मामले में रिपोर्ट मांगी है।

मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में तिहाड़ जेल में बंद सत्येंद्र जैन के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कोर्ट में शिकायत दर्ज कराई थी। ईडी ने आरोप लगाया था कि सतेन्द्र जैन को तिहाड़ जेल में स्पेशल ट्रीटमेंट दिया जा रहा है। ED ने अपनी शिकायत में कहा था कि तिहाड़ जेल में सत्येंद्र जैन को हेड मसाज, फुट मसाज और बैक मसाज जैसी तमाम सुविधाएं दी जा रही हैं।

जेल सुपरिटेंडेंट हर रोज सत्येंद्र जैन से मुलाकात करते हैं। उन्हें घर का बना खाना जेल में मुहैया कराया जाता है। सत्येंद्र जैन की पत्नी पूनम जैन उनसे सेल में अक्सर मिलने आती हैं। आरोपी अंकुश जैन और वैभव जैन सत्येंद्र जैन के साथ उनकी सेल में अक्सर घंटों-घंटों तक मीटिंग करते हैं, जो कि गलत है। अब देखना होगा कि इस मुद्दे को लेकर गृह मंत्रालय क्या कदम उठाता है ? सवाल ये भी है कि क्या तिहाड़ जेल सारी जानकारियां ईडी को मुहैया करा सहा है ?

    follow google newsfollow whatsapp