MAHARASHTRA CRIME: महाराष्ट्र के सांगली में एक ही परिवार के 9 लोगों की आत्महत्या की खबर जैसे ही सामने आई शहर में हड़कंप मच गया. जिसके बाद पुलिस ने आत्महत्या की आशंका जताई. कहा गया कि कर्ज में डूबे होने की वजह से ये घटना हुई है. लेकिन अब इस मामले में कुछ ऐसी बातें भी सामने आ रही हैं जिसके तार अंधविश्वास से जुड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं.
Sangli Suicide: क्या जादुई RICE PULLER की वजह से घर के 9 लोगों ने लगाई फांसी? मैजिक और चावल का कनेक्शन हिला देगा
सांगली में क्या 'मैजिक मेटल' के चक्कर में गई 9 लोगों की जान
ADVERTISEMENT
24 Jun 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:20 PM)
ADVERTISEMENT
दरअसल, मृतकों के गांव म्हैसाल के कुछ लोगों ने दावा किया है कि ये परिवार ‘राइस पुलर’ के बारे में बात किया करता था. लोगों का कहना है कि गांव में ऐसी अफवाह थी कि दोनों मृतक भाई राइस पुलर का सौदा करने वाले हैं और उन्हें कोई विदेशी कंपनी 3 हजार करोड़ रुपये देने वाली है.
राइस पुलर भले ही अंग्रेज़ी शब्द है. हिंदी में इसका मतलब एक ऐसा यंत्र या धातु जो चावल को अपनी और खींच ले. वैसे ही जैसे चुंबक लोहे को अपनी ओर खींचता है. अब तो ये कहा जा रहा है की इसी की वजह से महाराष्ट्र में 9 लोगों को एक साथ अपनी जान गवानी पड़ी. इसकी सच्चाई समझने के लिए देखें पूरा वीडियो
ADVERTISEMENT