धीरज शाह और योगेश पांडे के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट
Sanaa Khan Murder: हिरण नदी से अभी तक नहीं मिली सना की लाश
Sanaa Khan Murder Update: नागपुर से आई भाजपा नेत्री सना खान की हत्या के मामले में पुलिस अब तक सना की लाश बरामद नहीं कर पाई है।
ADVERTISEMENT
Sanaa Khan Murder Update
17 Aug 2023 (अपडेटेड: Aug 17 2023 4:20 PM)
Sanaa Khan Murder Update : नागपुर से आई भाजपा नेत्री सना खान की हत्या के मामले में पुलिस अब तक सना की लाश बरामद नहीं कर पाई है। शव की तलाश करने के लिए जुटी रेस्क्यू टीम द्वारा हिरण नदी में कई किलोमीटर तक तलाशी अभियान चलाया, लेकिन शव का सुराग नहीं लग सका। इसके बाद तलाशी अभियान बंद कर दिया गया। इस हत्याकांड में अभी तक कोई ठोस सबूत पुलिस के हाथ नहीं लग सका है। उधर, उसके भाई को अंदेशा है कि सना का कत्ल हो चुका है।
ADVERTISEMENT
हत्याकांड की जाँच के लिए महाराष्ट्र पुलिस के दो अधिकारी शहर में डेरा जमाए हुए हैं। वहीं, अब सबूत जुटाने के लिए नागपुर से फॉरेंसिक टीम शहर आ गई है। फोरेंसिक टीम इस मामले के आरोपी अमित साहू के घर,ढाबे और कार की जांच पड़ताल करेगी। गौरतलब है कि भाजपा नेत्री सना खान 1 अगस्त को नागपुर से जबलपुर आने के लिए निकली थीं। 2 अगस्त की सुबह वह बिलहरी राजुल टाउन स्थित अपने पति अमित उर्फ पप्पू साहू के घर पहुँची। यहाँ पहुँचने के बाद उसका पति से विवाद हुआ, जिसके बाद पति ने लाठी से हमला कर उसकी हत्या कर दी थी।
Sanaa Khan Murder : हत्या के बाद आरोपी पति अमित ने अपने एक साथी राजेश सिंह की मदद से लाश को हिरण नदी में फेंक दिया था। इस मामले की जाँच में जुटी पुलिस ने मृतका के पति अमित और उसके साथी को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में उसने शव को हिरण नदी में फेंकना कुबूल किया था। उसके बाद 12 अगस्त से नागपुर व जबलपुर पुलिस की संयुक्त टीम के साथ ही एसडीआरएफ की टीम द्वारा लाश की तलाश की जा रही है, लेकिन सुराग नहीं लगने पर तलाशी कार्य बंद कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार, हत्याकांड में अभी तक न तो मृतका का शव मिला है, न ही उसके मोबाइल व बैग का कोई सुराग पुलिस के हाथ लग सका है। ऐसी स्थिति में नागपुर पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ ठोस सबूत जुटाने हेतु उसके बिलहरी स्थित घर की फॉरेंसिक टीम से बारीकी से जाँच कराई जाएगी।
ADVERTISEMENT