Sameer Wankhede: 'इसका हिसाब तुमको देना पड़ेगा...तुमको खत्म कर देंगे', समीर वानखेड़े को मिली जान से मारने की धमकी

Sameer Wankhede: एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े को सोशल मीडिया के जरिए जान से मारने की धमकी मिली है। वानखेड़े ने मुंबई पुलिस को इसकी जानकारी दी है।

CrimeTak

19 Aug 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:25 PM)

follow google news

दिव्येश सिंह के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट

Sameer Wankhede: एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े की जान को खतरा है। उनको सोशल मीडिया के जरिए जान से मारने की धमकी मिली है। ये धमकी किसने भेजी और क्यों भेजी है ? इसकी जांच की जा रही है। वानखेड़े ने मुंबई पुलिस को पहले ही इसकी जानकारी दे दी है।

अभी तक की जांच में ये बात सामने आई है कि ये धमकी 14 अगस्त को दी गई। इसके लिए बाकायदा ट्विटर अकाउंट बनाया गया। उसी के जरिए वानखेड़े को धमकी दी गई। पुलिस पता लगा रही है कि किसने ये हरकत की है ? धमकी देने वाले शख्स ने लिखा है - 'इसका हिसाब तुमको देना पड़ेगा...तुमको खत्म कर देंगे।'

इससे पहले समीर वानखेड़े की जाति को लेकर सालभर से चल रहे विवाद को खत्म करते हुए कास्ट स्क्रूटनी कमेटी ने वानखेड़े को क्लीन चिट दे दी थी। इसके बाद समीर ने कहा था कि सच सामने आ गया। अब मुंबई पुलिस ने नवाब मलिक के खिलाफ समीर वानखेड़े की शिकायत पर मानहानि का मामला दर्ज किया है।

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp