नरेंद्र मोदी जी राष्ट्र के हीरो है - समीर वानखेड़े, आर्यन को लेकर समीर वानखेड़े ने ये कहा

समीर वानखेड़े, यानी एनसीबी के पूर्व अधिकारी, जिन्होंने शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को ड्रग्स केस में अरेस्ट किया था, अब खुद सवालों के घेरे में है।

Sameer Wankhede interview

Sameer Wankhede interview

29 Feb 2024 (अपडेटेड: Feb 29 2024 11:30 AM)

follow google news

सौरभ द्विवेदी की रिपोर्ट

 

‘केस कोर्ट में विचाराधीन है, मुझे न्यायपालिका पर पूरा विश्वास है’


Sameer Wankhede: समीर वानखेड़े, यानी एनसीबी के पूर्व अधिकारी, जिन्होंने शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को ड्रग्स केस में अरेस्ट किया था, अब खुद सवालों के घेरे में है। उन्होंने हमारे सहयोगी चैनल लल्लनटॉप से खुल कर बात की। जब भी समीर से टेढ़े सवाल पूछे गए तो उन्होंने एक ही बात बोली। कहा - मामला कोर्ट में विचाराधीन है, लिहाजा इस पर टिप्पणी नहीं कर सकता। हां, कुछ सवालों के जवाब जरूर दिए। उन्होंने कहा कि न्याय प्रणाली पर उन्हें पूरा विश्वास है। समीर वानखेड़े को एक केस से जोड़ कर नहीं देखा जाना चाहिए।

17 लाख की घड़ी और समीर का जवाब

जब उनसे 17 लाख 40 हजार रुपए की रोलेक्स की घड़ी पहनने के आरोप पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने साफ कहा कि ये उनकी पत्नी ने गिफ्ट की थी।

शाहरुख खान को लेकर समीर वानखेड़े ने कहा, 'जांच अधिकारी के तौर पर खुद बुरा लगता है, जब किसी का बच्चा अरेस्ट होता है।'

बार का लाइसेंस

समीर वानखेड़े ने कहा, 'मेरी पहचान सिर्फ एक केस से ही नहीं है। मैंने वही सब किया, जो हर अधिकारी करता है। 17 साल की उम्र में बार का लाइसेंस मिलने के सवाल पर उन्होंने कहा कि मेरी मां बिजनेस फैमिली से आती हैं। एक बिजनेस फैमिली से होने के कारण अगर उन्हें बार का लाइसेंस मिला तो इसमें गलत क्या है? आप कोई 5 स्टार होटल में लंच, डिनर या फैमिली के साथ किसी भी रेस्टोरेंट में जाएंगे तो क्या आप उसे बार कहेंगे। ये कोई बार नहीं है। ये 'बार' शब्द जो है, उसका इस्तेमाल डिफेम करने के लिए किया जाता है। ये फैमिली बिजनेस है और मेरी माताजी के नाम पर था और उनके निधन के बाद मेरे पास आया।'

आर्यन खान को किया था गिरफ्तार

समीर वानखेड़े उस वक्त सुर्खियों में आए थे, जब उन्होंने शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को अरेस्ट कर लिया था। हालांकि बाद में कोर्ट ने आर्यन को क्लीन चिट दे दी थी, लेकिन इससे पहले आर्यन खान को कई दिन जेल में बिताने पड़े थे।

क्या आप चुनाव लड़ सकते हैं?  मोदी जी राष्ट्र के हीरो है

इस पर समीर वानखेड़े ने कहा, 'मैं गुजरात में भी जाता हूं। मोदी जी राष्ट्र के हीरो है। आप मोदी जी के बारे में मुझसे सवाल पूछेंगे तो मुझे और अच्छा लगेगा।' दरअसल, सवालों का जवाब देते हुए समीर ने ये सारी बातें कही।

समीर ने कहा कि लाइफ में अगर कुछ करने का मौका मिलेगा तो फिर करूंगा।

वानखेड़े ने कहा, मेरी पत्नी डायरेक्टर, फिल्ममेकर और राइटर हैं और पिछले 25 साल से ये काम कर रही हैं। हमारे दो छोटे-छोटे बच्चे हैं। उसने प्रोफेशनली ब्रेक लिया है। लोगों का ये भी कहना होगा कि अगर एक फिल्म एक्टर डिसेंट लाइफ गुजारा नहीं कर सकती है, तो ये लोगों की बहुत बड़ी गलतफहमी है। लोगों को ऐसा लगता है कि अगर एक अच्छा लाइफस्टाइल इंसान करे, तो जरूरी नहीं कि वो गलत तरीके से ही करे। मेरी मां शाही परिवार से आती हैं, तो ऐसा नहीं है कि हर चीज गलत पैसे से ही कमाई जा सकती हैं।

मुझे किसी चीज की चिंता नहीं 

समीर ने कहा, 'मुझे किसी चीज की चिंता नहीं है। मुझे कोई भय नहीं है। ' आपके पीछे इतनी एजेंसियों क्यों पड़ी है? ये तो मेरा सौभाग्य है।

रिया पर क्या बोले समीर वानखेड़े

रिया के बारे में समीर ने कहा, ‘हम लोग फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट गए थे। ’

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp