उस जांच अधिकारी के खिलाफ इससे बड़ा आरोप क्या हो सकता है कि वो वसूली के लिए झूठे मुकदमों में किसी को फंसाए। मुंबई क्रूज पार्टी ड्रग्स केस में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की गिरफ्तारी समेत बॉलीवुड सितारों से जुड़े ड्रग्स केस से चर्चा में आए समीर वानखेड़े ने पिछले दिनों आरोपों की झड़ी लगा दी।
समीर वानखेड़े पाक साफ़ या दागदार! वानखेड़े पर लगे आरोपों की INSIDE STORY
sameer wankhede inside story
ADVERTISEMENT
06 Nov 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:08 PM)
पहला आरोप- समीर वानखेड़े ड्रग्स जांच की आड़ में वसूली रैकेट चलाते हैं
ADVERTISEMENT
दूसरा आरोप - समीर वानखेड़े पब्लिसिटी और वसूली के लिए बॉलीवुड को खासतौर पर निशाना बनाते हैं
तीसरा आरोप- शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को ड्रग्स केस में ट्रैप किया गया
चौथा आरोप- समीर वानखेड़े दुबई और मालदीव जाकर फिल्मी सितारों से वसूली की
पांचवां आरोप- ड्रग्स पैलडर्स से समीर वानखेड़े के तार
छठा आरोप- समीर वानखेड़े ने जाति प्रमाण पत्र में फर्जीवाड़ा कर आरक्षण कोटे से नौकरी ली।
करप्शन का आरोप लगाते हुए नवाब मलिक ने वानखेड़े के महंगे कपड़े, जूते और बेल्ट पर भी सवाल खड़े किए। परिवार सफाई पर सफाई दे रहा है लेकिन नवाब मलिक के आरोपों से इतना तो हो गया कि समीर वानखेड़े संदेह के दायरे में आ गए। हालत ऐसी हुई कि उन्हें राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग से गुहार लगानी पड़ी। केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले से मदद मांगनी पड़ी। लेकिन, तमाम पलटवार के बावजूद नवाब मलिक के तेवर शांत नहीं हुए। नवाब मलिक ने ट्वीट कर कहा
मैंने आर्यन खान के अपहरण और फिरौती मांगने की जांच के लिए एसआईटी जांच की मांग की थी। अब दो एसआईटी (राज्य और केंद्र) का गठन हो चुका है। देखते हैं वानखेड़े की कोठरी में छुपे हुए गहरे राज को कौन निकालता है और उन्हें और उनकी नापाक निजी सेना को बेनकाब करता है।
इससे पहले एक ट्वीट में नवाब मलिक ने कहा कुल 26 केस हैं, सभी की जांच जरूरी है। ये तो शुरुआत है। इस सिस्टम को साफ करने के लिए काफी कुछ करने की जरूरत है और हम य़े करेंगे। यानी समीर वानखेड़े के खिलाफ नवाब मलिक की मुहिम अभी जारी रहेगी।
ADVERTISEMENT