समीर वानखेड़े की पहले भी हो चुकी है शादी, समीर की मां मुस्लिम थी लेकिन धर्म बदलकर हिंदू बनी थीं

Sameer Wankhede has already been married, Sameer's mother was Muslim but converted to Hindu

CrimeTak

26 Oct 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:08 PM)

follow google news

आर्यन खान ड्रग्स मामले की जांच कर रहे एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े की पत्नी अब उनके बचाव में सामने आई है। उनकी पत्नी क्रांति वानखेड़े ने इन आरोपों पर विस्तार से सफाई पेश की है। 'आजतक' से एक्सक्लूसिव बात करते हुए क्रांति ने दावा किया है कि अगर समीर वानखेड़े ने उगाही की होती तो हम लोग महल में रह रहे होते। ऐसे में उगाही के जो आरोप लगाए जा रहे हैं, वह गलत हैं। उन्होंने यह भी सवाल किया कि अभी ही क्यों समीर वानखेड़े को निशाना बनाया जा रहा है?

''समीर की मां मुस्लिम थी और अपना धर्म बदलकर हिंदू बनी थी''

समीर की पत्नी क्रांति ने बातचीत में दावा किया कि उनके पति को काम करने से रोका जा रहा है। समीर ने हमेशा अब तक ईमानदारी से ही काम किया है और इसी की वजह से यह सब साबित करना पड़ रहा है। क्रांति ने साफ किया कि समीर वानखेड़े हिंदू परिवार में पैदा हुए थे। समीर दाऊद वानखेड़े वाले सर्टिफिकेट पर उनकी पत्नी क्रांति ने बताया कि मुझे नहीं पता कि इन लोगों ने कैसे तैयार किया है। यह भी नहीं पता कि क्या इसे रातभर बनाया गया है या नहीं। इसकी सफाई दी जा चुकी है। वहीं, जब समीर वानखेड़े की मां के बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने बताया कि वह मुस्लिम थीं और उन्होंने अपने धर्म को बदलकर हिंदू बनी थीं। यह जानकारी भी हमने मीडिया को दे दी थी।

समीर वानखेड़े की पहले भी शादी हो चुकी थी

क्रांति वानखेड़े ने जानकारी दी कि समीर वानखेड़े की पहले भी शादी हो चुकी थी। उनकी पहली पत्नी का नाम शबाना कुरेशी है, लेकिन उनका शबाना से तलाक हो चुका है। समीर वानखेड़े की पत्नी क्रांति ने कहा कि पूरी जनता को पता है कि समीर वानखेड़े की मां मुस्लिम थीं। वह कुछ दिन पहले तक अपनी मां से रोज मिलने के लिए कब्रिस्तान जाते थे। इसमें क्या छिपाने वाली बात है। सबको सच्चाई पता है।

25 करोड़ वाली डील पर क्या बोलीं क्रांति?

आर्यन मामले के गवाह प्रभाकर सेल ने बीते दिन दावा किया था कि आर्यन को छोड़ने के लिए 25 करोड़ की डील हो रही थी, जिसमें 18 करोड़ पर सहमति बनी थी। इसमें आठ करोड़ रुपये समीर को दिए जाने थे। प्रभाकर के इन आरोपों पर समीर वानखेड़े की पत्नी क्रांति ने सफाई दी कि इतनी सारी चीजें प्रभाकर ने कोर्ट में क्यों नहीं रखी? कुछ सबूत देने चाहिए। कुछ शेयर किया जाना चाहिए कि समीर वानखेड़े के साथ यह बात हुई है, लेकिन नहीं किया जा सकता है। डंके की चोट पर कहती हूं कि मेरे पति के खिलाफ कोई सबूत लाकर दिखा दे।

'बॉलीवुड को टारगेट नहीं कर रहे समीर'

जब क्रांति से सवाल किया गया कि क्या उनके पति और एनसीबी अधिकारी समीर बॉलीवुड को टारगेट कर रहे हैं तो उन्होंने साफ इनकार करते हुए कहा कि ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। क्रांति ने कहा, ''वे हर उस जगह को टारगेट करते हैं जहां ड्रग्स का कारोबार होता है। कल किसी कॉरपोरेट ऑफिस में ड्रग्स मिलता है तो कहा जाएगा कि वे कॉरपोरेट को टारगेट कर रहे हैं। उन्हें बॉलीवुड के खिलाफ कोई रोष नहीं है।''

    follow google newsfollow whatsapp