Viral Video: एक तो वर्दी का नशा, उस पर शराब का खुमार!

Viral Video: सोशल मीडिया पर सहारनपुर के बेहट क्षेत्र का एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है जिसमें एक सिपाही नशे की हालत में सड़कों पर बदहवास घूम रहा है। सिपाही के खिलाफ़ शिकायत दर्ज कर ली गई है और पुलिस अधिक्षक ने सिपाही को तत्काल निलम्बित कर दिया है।

CrimeTak

• 08:09 PM • 10 Jun 2024

follow google news

श्रेया भूषण की रिपोर्ट 

Saharanpur: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने उत्तर प्रदेश के पुलिस महकमे को एक बार फिर शर्मसार कर दिया है। सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहे एक वीडियो में सहारनपुर में Dial 112 में तैनात एक पुलिस का सिपाही नशे में धुत बदहवास हालत में बेंच पर दिखाई देता है। भरी दोपहर में वर्दी पहने ये सिपाही बाकायदा सड़क किनारे महफिल सजाए बैठा था। बगल की बेंच पर जहां एक ओर भरा जाम और शराब के पाउच नजर आ रहे हैं वहीं साथ में चखने और धूम्रपान का भी पूरा इंतजाम है। इस सबके बीच महाशय को ये भी होश नहीं रहा कि रास्ते से गुजरने वाला हर शख्स ये तमाशा देख उसकी खिल्ली उड़ा रहा है।

नशेबाज पुलिसकर्मी ने नहीं रखी वर्दी की लाज

नशे में धुत सिपाही को जब वीडियो बनाने वाले ने उसके बावर्दी होने की याद दिलाई तो सिपाही होश में आने के बजाए उससे गाली गलौज करने लगा। यहां तक कि उसे पीटने की धमकी भी दी। साथ ही पुलिस कर्मी ने कहा की "कोई भी हादसा होगा तो मैं जिम्मेदार होउंगा तू कौन होता है मुझसे सवाल करने वाला।" सहारनपुर पुलिस अधीक्षक ने इस घटना की सूचना मिलते ही वीडियो में दिख रहे सिपाही को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है। साथ ही पुलिस अधिक्षक ने विभागीय जांच के आदेश भी दे दिये हैं। 

 

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp