रिहायशी बिल्डिंग पर गिरा रूसी रॉकेट
रूस की मिसाइल से यूक्रेन की ऐक्ट्रेस ओक्साना की दर्दनाक मौत, ऐसे सामने आई ये भयानक ख़बर
यूक्रेन की हीरोइन की दर्दनाक मौत, रूसी हमले ने ली यूक्रेन की अदाकारा की जान, रूस के रॉकेट ने यूक्रेन की ऐक्ट्रेस को मौत की नींद में सुलाया, Ukraine's most famous actresses is blown up, latest war news
ADVERTISEMENT
19 Mar 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:15 PM)
Russian Ukraine War: 24 फरवरी से अब तक बीते 24 दिनों में रूस ने यूक्रेन का बहुत नुकसान कर दिया है। रूसी बमों और मिसाइलों ने पहले तो यूक्रेन के शहरों की रफ़्तार रोकी, लेकिन अब रूसी रॉकेट के धुएं में यूक्रेन के नामी गिरामी और बड़ी शख्सियतों की सांसें भी घुटने लगी हैं। इसी कड़ी में यूक्रेन की एक बड़ी ऐक्ट्रेस ओक्साना श्वेत्स (Oksana Shvets) की बड़ी ही दर्दनाक मौत हुई है।
ADVERTISEMENT
यूक्रेन की राजधानी कीव के बेहद पॉश इलाक़े में रहने वाली ओक्साना जिस रिहायशी बिल्डिंग में रह रही थीं, शनिवार की सुबह होने से पहले वो बिल्डिंग रूसी रॉकेट के हमले का शिकार हुई और ओक्साना की दर्दनाक मौत हो गईं। ओक्साना जिस थियेटर ग्रुप से जुड़ी हुई थीं उसी ग्रुप ने शनिवार को एक बयान जारी कर इस मौत की पुष्टि की है।
यंग थियेटर ग्रुप की वेबसाइट से सामने आई ख़बर
Russian Ukraine War: द हॉलीवुड रिपोर्टर के मुताबिक ओक्साना की उम्र 67 साल की थी और उन्हें यूक्रेन की फिल्म और थियेटर का सबसे उम्दा कलाकार के तौर पर सम्मानित भी किया जा चुका था। बताया जाता है कि ओक्साना ने अपने करियर में द सीक्रेट ऑफ सेंट पैट्रिक, टुमॉरो विल बी टुमॉरो और रिटर्न ऑफ मुख़्तार जैसी बड़ी और शानदार फिल्मों में बेहतरीन अदाकारी दिखाई थी।
24 फरवरी से शुरू हुई जंग की ये आग अब तक यूक्रेन के हिस्से का बहुत कुछ जलाकर राख कर चुकी है। शहर में आबादी नहीं बची और आबादी के पास सिर्फ बर्बादी के अलावा कुछ नहीं बचा। लेकिन शनिवार की सुबह यंग थियेटर ग्रुप की वेबसाइट पर जैसे ही ओक्साना की मौत की खबर उतरी, तो राख का ढेर बन चुका यूक्रेन का कीव शहर अचानक आंसुओं से भीग गया।
कीव पर बड़ा हमले की तैयारी में रूस
Russian Ukraine War: वेबसाइट पर लिखा हुआ था कि कीव की एक बिल्डिंग पर सुबह सवेरे एक रूसी रॉकेट आकर गिरा और हम सबकी चहेती यूक्रेन की स्टार ऐक्ट्रेस ओक्साना को हमेशा हमेशा के लिए हम सबसे दूर कर दिया। ऐसे में अब उस दुश्मन के लिए हम सभी के दिलों में कोई माफ़ी जैसी बात नहीं उठ सकती जिसने हमारी ज़मीन पर आकर हमारा सब कुछ जलाकर राख कर दिया।
24 फरवरी के बाद से एक भी दिन ऐसा नहीं गया है जब रूस ने यूक्रेन पर कोई बम कोई मिसाइल या कोई रॉकेट न दागा हो। यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय का दावा है कि रूस अब राजधानी कीव पर बड़ा हमला करने वाला है। रूस के निशाने पर अभी तक तो वो ही शहर थे जो कीव के रास्ते पर आ रहे थे, लेकिन अब रूसी सेना ने एक तरह से कीव को चारो तरफ से घेर लिया है।
सैटेलाइट तस्वीरों से दिखी तबाही
Russian Ukraine War: यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय की तरफ से ये भी कहा गया है कि यूक्रेन के पश्चिम में पोलैंड के करीब बसा शहर ल्वीव रूसी मिसाइलों और रॉकेट के निशाने पर आने लगा है। इतना ही नहीं कीव के अलावा यूक्रेन के पश्चिमी हिस्से में बने कई सैन्य प्रतिष्ठान भी अब पूरी तरह से रूसी सेना के निशाने पर आ चुके हैं।
बीते 48 घंटों के दौरान रूस की मिसाइलों ने उन तमाम ठिकानों पर हमला किया है जहां एयरक्राफ्ट रिपोयरिंग की जाती है। सैटेलाइट से मिली तस्वीरों से तस्दीक हो जाती है कि शहर के बाहिरी हिस्से में बने एयरक्राफ्ट हैंगर पूरी तरह से तबाह हो चुके हैं। इसके अलावा आस पास के इलाक़े में बनी कई रिहायशी बिल्डिंग भी रूसी हमले में करीब करीब खंडहर हो चुकी हैं।
ADVERTISEMENT